Skip to main content

शाह शराफत अली शाह मियां के 55 वें उर्स ए शराफ़ती का पोस्टर जारी 28 सितंबर 2022 को परचम कुशाई से होगा उर्स का आग़ाज़|

 शाह शराफत अली शाह मियां के 55 वें उर्स ए शराफ़ती का पोस्टर जारी 28 सितंबर 2022 को परचम कुशाई से होगा उर्स का आग़ाज़|

बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

आठ अक्टूबर बरोज हफ्ता सुबह 11:00 बजे पीर ओ मुर्शिद शाह मोहम्मद सकलैन मियां हुजूर कुल शरीफ की रस्म अदा करेंगे|

बरेली,आज दिनांक 25 सितंबर 2022 दिन इतवार दोपहर 3:00 बजे दरगाह शाह शराफ़त अली मियां के मेहमान खाने में "55 वें उर्स ए शराफ़ती" के संबंध में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।


प्रेस कांफ्रेंस हज़रत मुंतखब मियां साहब की अध्यक्षता में हुई। उर्स की जानकारी देते हुए मुनतख़ब मियां ने बताया कि इस साल 55 वां उर्स ए शराफ़ती मनाया जायेगा, जिसका आग़ाज़ 28 सितंबर को परचम कुशाई से होगा, इस साल बहुत बड़ी तादाद में देश-विदेश के ज़ायरीन उर्स में शिरकत करने आ रहे हैं, उन्होंने कहा 55 वां उर्स ए शराफ़ती एक तारीखी उर्स होगा, क्योंकि पिछले दो सालों से कोविड व लॉकडाउन की वजह से उर्स सरकारी गाइड लाइन के तहत सादगी से मनाया गया था, इसलिए इस साल उर्स में ज़ायरीन का एक सैलाब उमड़ने की उम्मीद है।


मीडिया प्रभारी हमज़ा सकलैनी ने बताया 28 सितंबर बरोज़ बुध को उर्स की परचम कुशाई होगी जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं और उर्स दिनांक 5, 6, 7 व 8 अक्तूबर को मनाया जायेगा।

 दिनांक 8 अक्तूबर बरोज़ हफ़्ता सुबह 11:00 बजे पीरो मुरशिद शाह मुहम्मद सक़लैन मियां हुज़ूर कुल शरीफ़ की रस्म अदा करेंगे ।

28 सितंबर को जुलूसे परचम कुशाई में बड़ी तादाद में अकीदतमंद शिरकत करेंगे जिसके लिए उर्स इंतिज़ामियां कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जुलूसे परचम कुशाई अपने मुकर्रर रास्तों बिरहमपुरा, दीवानखाना चौक, कोहाड़ा पीर, नैनीताल रोड, कुतुबखाना व गली मनिहारान होता हुआ दरगाह शरीफ़ पर आएगा, और उर्स का झंडा नस्ब कर दिया जाएगा।


हज़रत शाह सक़लैन एकेडमी के सचिव हाजी लतीफ़ कुरैशी ने जानकारी दी कि परचम कुशाई के बाद अगले दिन दिनांक 29 सितंबर से 4 अक्तूबर तक शहर के अलग-अलग मोहल्लों में एकेडमी की जानिब से हर साल की तरह परंपरागत "जश्ने शाह शराफ़त अली मियां रह." मनाए जायेंगे, और दिनांक 5 अक्तूबर से उर्स ए शराफ़ती का आग़ाज़ हो जायेगा।सहायक मीडिया प्रभारी सय्यद मोहसिन आलम ने बताया कि उर्स से संबंधित पुलिस- प्रशासन के आला अधिकारियों से मीटिंग कर उनको उर्स कार्यक्रमों से अवगत कराया गया है और उर्स में बेहतर पुलिस व्यवस्था, उचित सुरक्षा बल व उर्स को सकुशल संपन्न कराने के लिए दरगाह इंतिज़ामियां की ओर से मांग की गई है जिससे देश -विदेश से आने वाले लाखों ज़ायरीन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वो  बरेली से एक अच्छा पैग़ाम लेके जाएं। 


इसके अलावा उर्स में बेहतर साफ़ सफाई, टूटी व जर्जर सड़को को दुरुस्त करने हेतु नगर आयुक्त से मांग की गई है।

दिनाँक 5 अक्तूबर बरोज़ बुध को उर्स के पहले दिन सुबह फज्र की नमाज़ के बाद कुरआन ख्वानी व दिन भर चादर शरीफ़ के जुलूस की आमद होगी, रात को बाद नमाज़ ईशा दरगाह के  मेहमान खाने में ऑल इंडिया नातिया मनक़बतिया मुशायरा होगा जिसका मिसरा "करम किया मुझे अपना बना लिया तूने" इस पर सभी शायर अपना-अपना कलाम पेश करेंगे।

दिनाँक 6 अक्तूबर बरोज़ जुमेरात उर्स के दूसरे दिन सुबह में कुरआन ख्वानी व फातिहा ख्वानी, दिन भर चादरों के जुलूस की आमद रात को बाद नमाज़ ईशा दीवानखाना चौक पर तकरीरी प्रोग्राम होगा।

दिनाँक 7 अक्तूबर बरोज़ जुमा उर्स के तीसरे दिन सुबह में कुरआन ख्वानी व फ़ातिहा ख्वानी और सुबह 5:00 बजे मुंबई व गुजरात से बड़ी संख्या में ज़ायरीन का कारवां ट्रेन के द्वारा आएगा, दोपहर में 1:00 बजे नमाज़े जुमा अदा होगी और रात को बाद नमाज़ ईशा दीवान खाना चौक पर तकरीरी प्रोग्राम होगा जिसमें उलमाए किराम खुसूसी तकरीर करेंगे।


दिनाँक 8 अक्तूबर बरोज़ हफ़्ता उर्स के चौथे और आखिरी दिन सुबह में कुरआन ख्वानी और 8:00 बजे  नात ख्वानी व खुसूसी तकरीर होगी और ठीक 11:00 बजे कुल शरीफ़ होगा और इसी के साथ 55 वां उर्स ए शराफ़ती संपन्न हो जायेगा।

दिनाँक 9 अक्तूबर बरोज़ इतवार ईद मीलाद उन्नबी सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम के दिन हमेशा की तरह पीरो मुरशिद शाह सक़लैन मियां हुज़ूर हज़रत किब्ला शाह बशीर मियां रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह (गुलाब नगर शरीफ़) चादर पोशी के लिए तशरीफ ले जायेंगे, इस मौके पर वहां ज़ायरीन को सिलसिले के बुजुर्गों के तबर्रुकात की ज़्यारत कराई जायेगी। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंतिखाब सकलैनी, गुलाम मुर्तज़ा, हाफ़िज़ गुलाम गौस, हाफ़िज़ जाने आलम, मुख्तार अहमद, हाजी लतीफ़ सकलैनी, हाजी इंतज़ार हुसैन, सय्यद मोहसिन आलम, आफ़ताब सकलैनी, अबरार हुसैन, मन्ना सकलैनी, मुनीर सकलैनी, इमरान सकलैनी, निज़ाम सकलैनी, यावर सकलैनी, तनवीर सकलैनी, ज़िया सकलैनी आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

 हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...

दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा 6 अक्टूबर 2024 को एम के फार्म हाउस में 10 जोड़ों का विवाह कराया गया

 आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को सरधना के एम के फार्म हाउस में दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा आठवां भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम समुदाय के 10 जोड़ों का विवाह किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर कोतवाली सरधना प्रताप सिंह रहे जिन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। (1)निशा की शादी गुलशन के साथ,,(2)नेहा की शादी सोहेल के साथ,(3)नसीमा की शादी अकीब के साथ,(4) अल्का की शादी शहजाद के साथ,(5)बुशरा की शादी इसरार से(6)अंजुम की शादी अमन से,(7) तसमीम की शादी शोएब के साथ, (8)आसमा की शादी साजिद के साथ (9)राबिया की शादी सोनू के साथ(10) शबनूर की शादी आमिर खान के साथ की गई। इस मौके पर दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी पूर्व अध्यक्ष असद गालिब ,समाजसेवी आग़ा ऐनुद्दीन शाह, समाजसेवी अली शाह, शावेज अंसारी आफताब अंसारी  शाहरुख   बंटी उर्फ पूर्व...