सेहरामऊ उत्तरी थाना पुलिस ने सुनील कुमार पुत्र राजेश कुमार ग्राम नजीरगंज को शराब बनाने के समस्त उपकरण मय 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा|
पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी
दिनांक 20.09.2022 को थाना से0म0उ0 पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र राजेश कुमार नि0ग्राम नजीरगंज थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत को शराब बनाने के समस्त उपकरण मय 40 ली0 कच्ची शराब व 200 लीटर लहन व 05 किलोग्राम यूरिया के साथ गिरफ्तारी किया गया, जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 179/2022 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 सनी
2. हे0का0 अनिल कुमार सिंह
2.का0 राहुल कुमार
बरामदगी शराब बनाने के समस्त उपकरण मय 40 ली0 कच्ची शराब व 200 लीटर लहन व 05 किलोग्राम यूरिया
हम करेंगे समाधान ब्यूरो चीफ आमिर मलिक पीलीभीत की रिपोर्ट.