कुशल खिलाड़ियों का चयन बरेली जोन की टीम के लिए किया गया जो कि 34 वाहिनी पीएसी वाराणसी में बरेली जोन की तरफ से प्रतिभाग करेंगे|
पीलीभीत,दिनांक 01.09.2022 से 02.09.2022 तक अर्न्तजपदीय फुटबाल प्रतियोगता शाहजहांपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें महिला वर्ग पीलीभीत की खिलाड़ियों द्वारा अच्छे खेल का प्रदर्शन किया गया और फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग शाहजहांपुर को हराकर टीम पीलीभीत विजेता रही और चल वैयजन्ती पर कब्जा किया
वहीं पुरुष वर्ग ने पीलीभीत की टीम उपविजता रही. अर्न्तजनपदीय के उपरान्त पीलीभीत के कुशल खिलाड़ियों का चयन बरेली जोन की टीम के लिये किया गया, जोकि 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में बरेली जोन की तरफ से प्रतिभाग किया। जिसमें महिला टीम में चयनित होने वाली पीलीभीत की महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें शिवानी रॉयल, मीनाक्षी तोमर, रेशू, सोनिया, अनुराधा, रितु और मेघा तथा पुरुष वर्ग में बरेली जोन की तरफ से पीलीभीत के चयनित खिलाड़ी कपिल मलिक, कुलदीप शर्मा, नीरज, मुकेश चौधरी ने प्रतिभाग किया
महिला वर्ग में बरेली जोन की टीम द्वितीय स्थान (सिलवर मेडल) प्राप्त किया और पुरुष वर्ग ने तृतीय स्थान (ब्रांज मेडल) प्राप्त किया। जिसमें 6 महिला खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस फुटबाल टीम के लिये हुआ
महिलाओं में सर्वोत्तम खिलाड़ी का पुरस्कार जनपद पीलीभीत की शिवानी रॉयल को मिला।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु पीलीभीत द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हेतु खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु की बाइट
हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ और आमिर मलिक की रिपोर्ट