पीलीभीत के थाना पूरनपुर पुलिस ने चोरी किये गये 09 कार्टून सप्लीमेंट्री पाउडर के डिब्बे, 01 गैस सिलेन्डर 03 लीटर, गैस कटर व घटना में प्रयुक्त ईको गाड़ी रंग सिलेटी नम्बर UP25BM9256 सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार|
दिनांक 11.09.2022 को थाना पूरनपुर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 691/2022 धारा 380/457 भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण 1.इशरार पुत्र सलार वक्श नि0 मो0 यासीन नगर थाना नवाबगंज जनपद बरेली उम्र 35 वर्ष, 2.कादर पुत्र लल्ला नि0 मो0 लाइनपार साहूकारा वार्ड नं0-12 कस्बा व थाना पूरनपुर उम्र करीब 30 वर्ष को दविश देकर मौके पर हिरासत पुलिस में लिया गया। उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारे अन्य तीन साथी जो तरन तारन ढाबा पर खाना खा रहे हैं, ने मिलकर दिनांक 31.08.2022 की रात्रि में गैस कटर से दुकान का ताला तोड़कर सप्लीमेंट्री पाउडर चोरी किया था। अभियुक्तगण इशरार व कादर उपरोक्त को साथ लेकर उनके साथियों को तलाश किया गया तो अन्धेरे का फायदा उठाकर शेष तीन अभियुक्तगण भागने में सफल रहे। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण इशरार व कादर उपरोक्त के पास से गाड़ी में रखा चोरी हुया माल बरामद किया गया तथा मुकदमा वादी को पहचान हेतु बुलाया गया, जिस पर मुकदमा वादी ने माल को देखकर बताया कि यह मेरा ही चोरी हुआ माल है। अभियुक्तगण की गाडी ईको गाड़ी रंग सलेटी नम्बर UP25BM9256 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा अभियुक्तगण द्वारा मुकदमा उक्त की घटना को अंजाम देने में प्रयोग किया गया एक गैस सिलेन्डर 03 लीटर व गैस कटर बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.इशरार पुत्र सलार वक्श नि0 मो0 यासीन नगर थाना नवाबगंज जनपद बरेली उम्र 35 वर्ष,
2.कादर पुत्र लल्ला नि0 मो0 लाइनपार साहूकारा वार्ड नं0-12 कस्बा व थाना पूरनपुर उम्र करीब 30 वर्ष
बरामदगी
10- एक गैस सिलेन्डर 03 लीटर व गैस कटर
11- अभियुक्तगण की ईको गाड़ी रंग सलेटी नम्बर UP25BM9256 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1-उ0नि0 ज्ञानेश्वर सिंह
2-का0 सचिन पांचाल
3-का0 सौरभ पवार
4-का0 करूणेश पाण्डेय
6-का0 फहीम अहमद
7-का0 रजत वालियान
हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट