आज दिनांक 08.09.2022 को थाना बिलसंड़ा पुलिस द्वारा 05 वर्ष से गुमशुदा व्यक्ति विजेन्द्र पाल पुत्र महेन्द्रपाल निवासी ग्राम अमखिडिया थाना बिलसंड़ा जनपद पीलीभीत उम्र 30 वर्ष, जिसके सम्बन्ध में थाना बिलसण्डा पर दिनाक 17.07.2017 को गुमशुदगी दर्ज काराई गई थी। पुलिस द्वारा गुमशुदा का फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया था तथा अन्य थानों से भी उक्त गुमशुदा व्यक्ति के सम्वन्ध में पत्राचार किया गया था। गुमशुदा विजेन्द्रपाल उपरोक्त की जानकारी हरियाणा राज्य में हुयी, जिसको थाना बिलसण्डा पुलिस द्वारा बरामद कर थाना पर लाया गया एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए गुमशुदा विजेन्द्रपाल उफरोक्त को उसके माता- पिता के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की थाना बिलसंड़ा थाना क्षेत्र की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
गुमशुदा का नाम व पता
विजेन्द्रपाल पुत्र महेन्द्रपाल निवासी ग्राम अमखिडिया थाना बिलसंड़ा जिला पीलीभीत
बरामद करने वाली पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष अचल कुमार
2.उ0नि0 गोपाल सिंह
3.हे0का0 मो0 अजीम
4.हे0का0 सुबोध कुमार
5.का0 शहराब अली
6.का0 शाने आलम
7.का0 मनुज कुमार
हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट