पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद
पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद गुप्ता व विनोद कुमार गुप्ता को महेश कुमार गुप्ता उपरोक्त की निशा देही पर डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित उनके घर ग्राम देवचरा जनपद बरेली से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मादक पदार्थ 37 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा) बरामद किया । अभियुक्तगणों से गहन पूछताछ से अभियुक्तगणों नें बताया कि आर्थिक लाभ हेतु हम लोग मादक पदार्थों का व्यापार कर रहे थे। अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त गण
1- महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत
2-रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत
3-प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भभौरा जनपद बरेली
4-विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भभौरा जनपद बरेली
बरामदगी माल
मादक पदार्थ 68 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा )
अभियुक्त महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत से 16 किलो ग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा बरामद।
अभियुक्त रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत से 15 किलो ग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा बरामद।
अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भभौरा जनपद बरेली से 19 किलो ग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा बरामद।
अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भभौरा जनपद बरेली से 18 किलो ग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा बरामद।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-निरीक्षक अपराध मनीष कुमार थाना अमरिया जनपद पीलीभीत
2.एस0ओ0जी0 प्रभारी जगदीप मलिक मय टीम
3-उ0नि0 नरेश कुमार
4-का0 कोशिन्द्र
5-का0 आकाश कोशिक
6-का0 अंकित
7-का0 अंकित कुमार
हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट