श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत के निर्देशन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पूरनपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना सेहरामऊ उत्तरी व व0उ0नि0 श्री राजीव सिंह चौहान कार्यवाहक चौकी प्रभारी गढवा खेड़ा द्वारा मय हमराहीयानो के अवैध शस्त्रो की खरीद फरोख्त के व्यापार मे सलिंप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से बड़ी संख्या मे अवैध शस्त्र व कारतूस 04 बने तंमचे 315 वोर व एक तमन्चा 12 बोर व 3 अधबने तमंचे मय 6 जिन्दा कारतूस व 7 खोखा कारतूस 12 बोर, 7 जिन्दा कारतूस व 5 खोखा कारतूस 315 बोर मय शस्त्र बनाने के समस्त उपकरण बरामद किये गये । अभियुक्तगणों से बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना सेहरामऊ उत्तरी पर अभियुक्त 01. रामअवतार पुत्र स्व0 रामलाल निवासी ग्राम कुर्रैया थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत उम्र करीब 40 वर्ष 02. विमलेश पुत्र छोटेलाल निवासीग्राम कुर्रैया थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत उम्र करीब 36 वर्ष के विरुद्ध मु0अ0स0 173/2022 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किये गये। विवरण निम्नवत है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
01. रामअवतार पुत्र स्व0 रामलाल निवासी ग्राम कुर्रैया थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत
02. विमलेश पुत्र छोटेलाल निवासीग्राम कुर्रैया थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.वरि0उ0नि0/ कार्यवाहक चौकी प्रभारी गढवा खेडा राजीव सिंह चौहान
2.हे0का0 204 जगदीश प्रसाद
3.का0 1427 आयुष त्यागी
4.का0 1492 राहुल त्यागी
5.का009 रामविनय सिंह थाना से0म0उ0, पीलीभीत ।
बरामदगी
04 बने तंमचे 315 बोर, 01 तमन्चा 12 बोर व 3 अधबने तमंचे मय 6 जिन्दा कारतूस व 7 खोखा कारतूस 12 बोर, 7 जिन्दा कारतूस व 5 खोखा कारतूस 315 बोर मय शस्त्र बनाने के समस्त उपकरण ।
अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास
रामअवतार पुत्र स्व0 रामलाल निवासी ग्राम कुर्रैया थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत
1. मु0अ0स0 145/04 धारा 5/25 शस्त्र अधि0 थाना से0म0उ0 पीलीभीत
2. मु0अ0स0 146/04 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना से0म0उ0 पीलीभीत
3. मु0अ0स0 243/06 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना से0म0उ0 पीलीभीत
4. मु0अ0स0 200/07 धारा 323,324,504,506 भादवि थाना से0म0उ0 पीलीभीत
5. मु0अ0स0 284/14 धारा 5/25 शस्त्र अधि0 थाना से0म0उ0 पीलीभीत
6. मु0अ0स0 20/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना से0म0उ0 पीलीभीत
विमलेश पुत्र छोटेलाल निवासीग्राम कुर्रैया थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत