सरधना (मेरठ) तहसील में सर्वाधिक अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले जुनेद चौहान को सरधना पुलिस क्षेत्र अधिकारी आर पी शाही और उप जिलाधिकारी ने अपने हाथों से मिठाई खिला कर सम्मानित किया है। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र को ऐसे छात्रों पर गर्व है जो शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक अंक लाकर क्षेत्र को गौरवान्वित रहे हैं। जुनेद चौहान ने इंटरमीडिएट में 97,2% अंक लाकर तहसील में टॉपर रहे हैं। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस होनहार छात्र को बधाई देने वालो में हाजी मजीद ,रईस अहमद फौजी, मौलवी साबिर,उमर मौहम्मद,जाहिद,Aimim पार्टी नेता रफत खान उर्फ भूरा, मौहम्मद शौक़ीन,डॉ महताब हाजी बल्लु कांग्रेस नेता ने छात्र व उनके वालिद इरफ़ान को घर जाकर ईनाम व ट्राफी दे कर सम्मानित किया।
सरधना (मेरठ) तहसील में सर्वाधिक अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले जुनेद चौहान को सरधना पुलिस क्षेत्र अधिकारी आर पी शाही और उप जिलाधिकारी ने अपने हाथों से मिठाई खिला कर सम्मानित किया है। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र को ऐसे छात्रों पर गर्व है जो शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक अंक लाकर क्षेत्र को गौरवान्वित रहे हैं। जुनेद चौहान ने इंटरमीडिएट में 97,2% अंक लाकर तहसील में टॉपर रहे हैं। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस होनहार छात्र को बधाई देने वालो में हाजी मजीद ,रईस अहमद फौजी, मौलवी साबिर,उमर मौहम्मद,जाहिद,Aimim पार्टी नेता रफत खान उर्फ भूरा, मौहम्मद शौक़ीन,डॉ महताब हाजी बल्लु कांग्रेस नेता ने छात्र व उनके वालिद इरफ़ान को घर जाकर ईनाम व ट्राफी दे कर सम्मानित किया।