सरधना (मेरठ) जून का महीना और तपती हुई गर्मी की तपिश, लोगों को परेशान करती है। 44 का टेंपरेचर ऐसे चिलचिलाती धूप में अगर किसी चीज़ की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वह होती है पानी की, पानी पिलाना बहुत बड़ा सवाब का काम है। दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से आज दीपक सिनेमा के निकट समिति के कार्यालय की ओर से अचानक रूह अफजा शरबत बांटने का प्रोग्राम बना और इस प्रोग्राम में मुझे (एस ए बेताब) यह नेक काम करने का अवसर प्राप्त हुआ
मैं दर्पण समाज सेवा समिति के सभी लोगों का आभारी हूं खास तौर से समिति के अध्यक्ष डॉ हाशिम मलिक साहब, साजिद मलिक साहब का। दर्पण समाज सेवा समिति गरीब लड़कियों की शादी और बहुत सारे नेक कार्य करती रहती है। हम दुआ करते हैं कि समिति इसी तरह से अपने कार्य करती रहे। समिति के तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई।