मैराज फातिमा की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ)आज फिर हर्रा सेवा समिति ने एक निर्धन परिवार की कन्या की शादी में घर का ज़रूरी सामान देकर शादी करवाई। हर्रा सेवा समिति इस तरह के कार्य करती रहती है। शांति और एकता की मिसाल पैदा की है। अब से पहले भी दर्जनों गरीब परिवारो की कन्याओं की शादी में सेवा समिति योगदान दे चुकी है।
योगदान में राष्ट्रीय हर्रा सेवा समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सदस्यगण और क़स्बे के गणमान्य लोगों का सहयोग रहा है।
आस मोहम्मद चौहान नूरे प्रधान जी मास्टर असजद जावेद चौहान आबिद चौहान श्याम प्रधान जी इमरान चौहान दीन मोहम्मद मुजम्मिल बाबा गुलज़ार आसिफ राणा ठाकुर अजनेश खुशी मोहम्मद सभासद गुलबहार आदि। व्यक्तियों का सहयोग रहा है।