चरथावल। थाना क्षेत्र के गांव पावटी खुर्द में सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद 65 वर्षीय पूर्व प्रधान शराफत की गला दबाकर हत्या कर दी गई। देर रात हुई हत्याकांड की इस वारदात से गांव में सन्नाटा पसरा है। रंजिश को लेकर की गई हत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद सहित कई अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध घर में घुसकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया है। हत्या का तत्कालिक कारण भले ही सड़क निर्माण को लेकर पैदा हुआ विवाद रहा,
जिसके बाद आरोपित पक्ष से उसकी लाईसेंसी रिवाल्वर छीनने पर बात बढ़ी और मारपीट हो गई। इस बीच पूर्व प्रधान शराफत की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुरानी रंजिश बनी हत्याकांड की वजह: पिछली योजना में गांव पावटी खुर्द की प्रधान रहीं हुस्नआरा और उनके पुत्र दानिश ने इस बार सुरक्षित सीट पर गांव के ही अजित सिंह को समर्थन देकर जीत सुनिश्चित कराई थी। अजित सिंह प्रधान गांव में सड़क निर्माण करा रहे थे। शुक्रवार देर रात सड़क निर्माण को लेकर पूर्व प्रधान शराफत तथा पूर्व प्रधान हुस्नआरा के पुत्र दानिश के बीच कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूर्व प्रधान शराफत ने सड़क ऊंची कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की, जिस पर उनकी बहस दानिश से हो गई। इस बीच दानिश ने अपना लाईसेंसी रिवाल्वर निकाल लिया, जिससे पूर्व प्रधान शराफत ने छीन लिया तथा पुलिस को देने को कहा। इस बात को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। गला दबाए जाने से पूर्व प्रधान की हालत बिगड़ गई और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। मृतक पूर्व प्रधान शराफत तथा पूर्व प्रधान हुस्नआरा के बीच काफी दिनों से रंजिश चल रही थी। ग्राम प्रधान रहते हुस्नआरा पर निर्माण कार्यों में अनियमितता का आरोप लगा था, जिसके बाद पंचायतराज विभाग से उनके विरुद्ध 7 लाख रुपये की रिकवरी जारी हो गई थी, लेकिन पूर्व प्रधान के पुत्र दानिश ने रिकवरी को दबवा दिया था। सूत्रों की माने तो कुछ दिन पूर्व मृतक पूर्व प्रधान शराफत ने रिकवरी दबने की शिकायत सीडीओ से की थी, जिस पर सीडीओ ने संबंधित पटल कर्मी को लताड़ते हुए रिकवरी कराने के सख्त निर्देश दिये थे। इस शिकायत के बाद पूर्व प्रधान शराफत तथा हुस्नआरा एवं उनके पुत्र दानिश के बीच गहरी रंजिश पैदा हो गई थी। आरोपितों की तलाश में रंजिश के चलते हुए पूर्व प्रधान हत्याकांड के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधान हुस्नआरा के पुत्र दानिश तथा 5 अन्य नामजद व 2 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपितों की तलाश जारी है। मृतक पूर्व प्रधान शराफत के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पूर्व प्रधान शराफत की हत्या के साथ ही गांव पावटी खुर्द लगातार चर्चा में बना हुआ है। पावटी खुर्द नौ मई को उस समय चर्चा में आया था, जब गांव में दलित विरोधी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए मुनादी पिटवा दी गई थी। गांव के पूर्व प्रधान राजबीर त्यागी तथा मुनादी पीटने वाले को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। घटना के दो दिन बाद ही भीम आर्मी अध्यक्ष चन्द्रशेखर के गांव में पहुंचने तथा चमड़े से जूते बनाएं जाने के दिये गए बयान से माहौली गर्म हो गया था, जिसके बाद जेपी जाटव के नाम से फेसबुक पर की त्यागी समाज के विरुद्ध की गई टिप्पणी से लोगों में नाराजगी फैल गई थी। गांव में त्यागी समाज के लोगों ने पंचायत का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने उसे नाकाम कर दिया था। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग अध्यक्ष ने भी गांव का दौरा कर मामले की जांच की थी।