Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकण एवं प्रतिबन्ध हेतु जन-जागरुकता सम्बन्धी अभियान

नगर पालिका परिषद सरधना परिसर में शासन द्वारा निर्गत आदेशों के क्रम में चलाए जा रहे 5 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रंखला में दिनांक 29-06-2022 को प्रातः 11ः00 बजे  सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकण एवं प्रतिबन्ध हेतु जन-जागरुकता सम्बन्धी अभियान **RACE** Reduction, Awareness, Circular (Soluction) & (mass) Engagment) के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक एवं व्यापारियों और एनजीओ संचालकों के साथ-साथ समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं स्वयं सेवी संस्थाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं स्वच्छ भारत मिशन  के अन्तर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने के संबंध में शासन द्वारा जारी शपथ दिलाई गई एवं महत्वपूर्ण विचारों का आदान प्रदान करते हुए अभियान की सफलता के लिए सभी का सहयोग प्राप्त करने का आग्रह किया गया इस मौके पर श्री निरंजन दत्त शर्मा, श्री दीपक शर्मा, डॉ0 इस्लाम, डॉ0 महेश सोम, श्री रेहान मलिक, श्री शाहवेज अंसारी, की उपस्थिती के साथ-साथ महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए जिसमें विशेष रुप से डॉ महेश सोम के द्वारा शासन की नीतियों के क्रम में प्लास्टिक प्रतिबंध के लिए पालिका के अभिय

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मेरठ के जिला अध्यक्ष व जिला मंत्री के चुनाव हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा सरूरपुर के समस्त डेलीगेट्स की बैठक का आयोजन किया गया

 आज दिनांक 27 2022 को बीआरसी भूमि के प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मेरठ के जिला अध्यक्ष व जिला मंत्री के चुनाव हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा सरूरपुर के समस्त डेलीगेट्स की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 7 जुलाई 2022 को जिला पदाधिकारियों का चुनाव श्री राकेश तोमर जिला अध्यक्ष हेतु वह श्रीमती सविता शर्मा जिला मंत्री हेतु विकास क्षेत्र सरूरपुर संगठन की ओर से सर्वसम्मति से समर्थन किया गया। जिसमें श्री धर्मवीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सरूरपुर के आवंटन पर सभी ने समर्थन किया। सभा का संचालन श्री योगेश कुमार ब्लॉक मंत्री सरूरपुर ने किया बैठक में श्री सुरेंद्र शर्मा संरक्षक कुलदीप संजय शर्मा अमित कुमार अतुल कुमार योगेश शर्मा श्रीमती रजनी देवी कविंद्र मोहम्मद अली अर्चना ज्योति दीपा नीरज जितेंद्र कुमार बीआरसी कार्यालय सहायक पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।

सरधना विधायक अतुल प्रधान ने ज़िला आधिकारी से मिलकर विधानसभा क्षेत्र सरधना के ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की मांग रखी

 सरधना विधायक अतुल प्रधान ने ज़िला आधिकारी से मिलकर विधानसभा क्षेत्र सरधना के ग्रामों में हो रही अनियमतताओं के सम्बन्ध में अवगत कराया। विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र सरधना के ग्रामों में हो रही अनियमतताओं के कारण ग्रामवासियों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों द्वारा जो समस्यायें बतायी गयी है वह अग्रलिखित हैं। 1. पानी की टंकी के निर्माण हेतू सड़के तोड़कर जो कार्य किया जाता है, उसके बाद सड़कों का पुनःनिर्माण में अनियमिततायें बरती जाती है। सड़के पूर्णरूप से ठीक न करा पाने के कारण आने जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। 2. वृद्दा पेंशन, विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन कर पात्र लोगो को लाभ न मिल पाना के कारण गरीब * परिवारों के जीवनयापन में असुविधा होती है। 3. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पात्र लोगो को आवास आवंटित न होना, जिस कारण गरीब परिवारों का आवास से वचित रह जाते है। 4. ट्रांसफार्मर जो ओवरलोड हैं. उनकी क्षमता वृद्धि न होना, जिस कारण बिजली की समस्या का अधिक होना। 5. काली नदी की सफाई न होना, जिसके कारण गम्भीर बीमारियो का खतरा रहता

आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए कैंप का आयोजन

  आज दिनांक 22 जून 2022 दिन बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत अध्यक्ष सबीला अंसारी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद सरधना में नगरीय क्षेत्र अंतर्गत निवास कर रहे व्यक्तियों को उनके व्यक्तिगत आवास  योजना का लाभ दिलाने के लिए कैंप का आयोजन  नगरपालिका कार्यालय में कराया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद सरधना के वार्ड सभासद, सुभाष, शाकिर अंसारी, सलीम अंसारी, तारिक हसन, समाज सेवी शाहवेज अंसारी नगर पालिका कर्मचारी मुनीश कुमार, डूडा विभाग मेरठ के कर्मचारी, तथा नगर पालिका कर्मचारी आदि लोगो का सहयोग रहा।

कारी मोहम्मद इरफान को बहुजन मुक्ति पार्टी के मेरठ मंडल प्रभारी पद पर शपथ दिलाई--गादरे*

मेरठ:-बहुजन मुक्ति पार्टी के मेरठ मंडल प्रभारी के पद पर कारी मोहम्मद इरफान को भारत देश मे व्यवस्था सुचारू रूप से करने में सहयोग करने और संविधान की रक्षा सर्वोपरि हेतू शपथ दिलाई। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने बहुजन मुक्ति पार्टी के  पूर्व मेरठ मंडल महासचिव कारी मोहम्मद इरफान जी को पार्टी को कामयाब करने के लिए सहयोग करने के लिए कारी मोहम्मद इरफान को जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के सवैधनिक लोकतांत्रिक व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए मेरठ मंडल प्रभारी के पद पर मनोनीत किया। दीपांशु दीपाँकर मोलाना मोहम्मद हलीम रवि कुमार मलिक शमशाद सैफी लोकेश बबिता देवेन्द्र कुमार प्रधान मनोज कुमार कौशल आदी के आह्वान और सलाह मश्व्रा के मध्यनजर रखते हुए जिम्मेदारि 21 जून से 20 जून 2023 तक पदधिकरि कारी मोहम्मद इरफान को सम्मानित किया गया है।

दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से दीपक सिनेमा के निकट बांटा गया शरबत ए रुह अफ़जा

 सरधना (मेरठ) जून का महीना और तपती हुई गर्मी की तपिश, लोगों को परेशान करती है। 44 का टेंपरेचर ऐसे चिलचिलाती धूप में अगर किसी चीज़ की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वह होती है पानी की, पानी पिलाना बहुत बड़ा सवाब का काम है। दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से आज दीपक सिनेमा के निकट समिति के कार्यालय की ओर से अचानक रूह अफजा शरबत बांटने का प्रोग्राम बना और इस प्रोग्राम में मुझे (एस ए बेताब) यह नेक काम करने का अवसर प्राप्त हुआ मैं दर्पण समाज सेवा समिति के सभी लोगों का आभारी हूं खास तौर से समिति के अध्यक्ष डॉ हाशिम मलिक साहब, साजिद मलिक साहब का। दर्पण समाज सेवा समिति गरीब लड़कियों की शादी और बहुत सारे नेक कार्य करती रहती है। हम दुआ करते हैं कि समिति इसी तरह से अपने कार्य करती रहे। समिति के तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई।

हर्रा सेवा समिति ने एक निर्धन परिवार की कन्या की शादी में दिया घर का ज़रूरी सामान।

मैराज फातिमा की रिपोर्ट  सरधना (मेरठ)आज फिर  हर्रा सेवा समिति ने एक निर्धन परिवार की  कन्या की शादी में घर का ज़रूरी सामान देकर शादी करवाई। हर्रा सेवा समिति इस तरह के कार्य करती रहती है। शांति और एकता की मिसाल पैदा की है। अब से पहले भी दर्जनों गरीब परिवारो की कन्याओं की शादी में  सेवा समिति योगदान दे चुकी है। योगदान में राष्ट्रीय हर्रा सेवा समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सदस्यगण और क़स्बे के गणमान्य लोगों  का सहयोग रहा है। आस मोहम्मद चौहान नूरे प्रधान जी मास्टर असजद जावेद चौहान आबिद चौहान श्याम प्रधान जी इमरान चौहान दीन मोहम्मद मुजम्मिल बाबा  गुलज़ार आसिफ राणा ठाकुर अजनेश खुशी मोहम्मद सभासद  गुलबहार आदि। व्यक्तियों का सहयोग रहा है।

*बी जे पी राज में पुलिस कर्मियो की ही नही बी जे पी के लोगो की भी गुण्डागर्दि जोरो पर संविधान को किया जा रहा दरकिनार-गादरे*

लखनऊ:-बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने ससहारनपुर पुलिस द्वारा प्रदर्शन कारियो पर बर्बरता से हुए अत्याचार की कड़ी निन्दा करते हुए पुलिस कर्मियो को बर्खास् त कर कदी सजा देने की मांग की। h उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुजूर पाक मोहम्मद सहब की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन कार्यों को पुलिस ने पकड़ कर हवालात में कैद कर अंधाधुन लाठियां बरसा कर मानवता के खिलाफ और भारत के संविधान के विरुद्ध कार्य करना वालों के खिलाफ पुलिसकर्मियों को हमेशा के लिए नौकरी से बर्खास्त किया जाए और उन पोलिसकर्मीयो को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। आर ड़ी गादरे ने कहा की यह मतलब नहीं कुछ देश द्रोही पुलिस विभाग में होकर मानवता के खिलाफ और भारतीय संविधान के खिलाफ कोई कार्य किया जाए यह योगीराज नहीं जंगलराज महसूस हो रहा है लोगो के करोबार पर घर पर बुलडोजर चल्वाया जा रहा है कानून के विरोधी योगी सर्कार को महामहिम राष्ट्रपति महोदय से आग्रह है की बी जे पी सर्कार को भी बर्खास्त करे। अल्पसंख्यक ओ एससी एसटी ओबीसी पर इस तरह केअत्याचार और दुर्व्यवहार के खिलाप पुलिस कर्मियो को बर्खास्त करे।  बी जे

पावटी खुर्द में सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद में पूर्व प्रधान शराफत की गला दबाकर कर दी गई हत्या

  चरथावल। थाना क्षेत्र के गांव पावटी खुर्द में सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद 65 वर्षीय पूर्व प्रधान शराफत की गला दबाकर हत्या कर दी गई। देर रात हुई हत्याकांड की इस वारदात से गांव में सन्नाटा पसरा है। रंजिश को लेकर की गई हत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद सहित कई अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध घर में घुसकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया है। हत्या का तत्कालिक कारण भले ही सड़क निर्माण को लेकर पैदा हुआ विवाद रहा, जिसके बाद आरोपित पक्ष से उसकी लाईसेंसी रिवाल्वर छीनने पर बात बढ़ी और मारपीट हो गई। इस बीच पूर्व प्रधान शराफत की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुरानी रंजिश बनी हत्याकांड की वजह: पिछली योजना में गांव पावटी खुर्द की प्रधान रहीं हुस्नआरा और उनके पुत्र दानिश ने इस बार सुरक्षित सीट पर गांव के ही अजित सिंह को समर्थन देकर जीत सुनिश्चित कराई थी। अजित सिंह प्रधान गांव में सड़क निर्माण करा रहे थे। शुक्रवार देर रात सड़क निर्माण को लेकर पूर्व प्रधान शराफत तथा

कुटेसरा नहर में नहाते समय डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम पावटी खुद निवासी किशोर की कुटेसरा नहर में नहाते समय डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।अन्य नहा रहे युवकों के द्वारा जब तक किशोर को निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।दरअसल हम आपको बता दे पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम पावटी खुर्द का है।जहां ग्राम पावटी खुर्द निवासी तासीन का 15 वर्षीय पुत्र साथियों के साथ भीषण गर्मी में नहाने के लिए गया था नहाते समय अचानक वह पानी में डूब गया वहीं नहर में नहा रहे अन्य युवकों के द्वारा जब तक डूबे युवक को निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को लगी परिजनों में कोहराम मच गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

गुस्ताख़ ए रसूल नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की यूएपीए के तहत गिरफ़्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर, नई दिल्ली पर 9 जून जुमेरात, सुबह 11 बजे विरोध प्रदर्शन

 प्रेस विज्ञप्ति  आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन, दिल्ली के अध्यक्ष जनाब कलीमुल हफ़ीज़ के ऐलान पर गुस्ताख़ ए रसूल नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की यूएपीए के तहत गिरफ़्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर, नई दिल्ली पर 9 जून 2022, बरोज़ जुमेरात, सुबह 11 बजे विरोध प्रदर्शन रखा गया है। इसमें दिल्ली के कोने कोने से आशिक़ ए रसूल शिरकत करेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे।  मालूम हो कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा और भाजपा दिल्ली के मीडिया इंचार्ज रहे नवीन कुमार जिंदल ने सरकार ए दोआलम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स) की शान में गुस्ताख़ी की थी जिसके ख़िलाफ़ दिल्ली मजलिस ने शाहीन बाग़ थाना में शिकायत दर्ज कराई थी और मुक़द्दमा दर्ज करके गिरफ़्तारी की मांग की थी लेकिन आजतक इस पर कोई अमल नहीं किया गया। देश के 25 करोड़ मुसलमानों की जानिब से भी मांग की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुयी। अब जबकि सऊदी अरब, ईरान, क़तर समेत 25 देशों की जानिब से नाराज़गी का इज़हार किया गया तो सिर्फ़ भाजपा की तरफ़ से दोनों लीडरान के ख़िलाफ़ करवाई की गयी लेकिन सरकार अब भी ख़ामोश है और कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं है।  इसलिए दिल्ली मजलि

नूपुर शर्मा का निष्कासन काफी नहीं, गिरफ्तारी अगर नहीं की गई तो 10 जून को देशभर में होगा विरोध प्रदर्शन, तौकीर रजा

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  आशिक ए रसूल के मरक़ज़ (केन्द्र) बरेली में दर्ज कराया जाएगा| नूपुर शर्मा के खिलाफ मुकदमा,  कानपुर में पुलिस का रवैया ठीक नहीं, धर्म के आधार पर हो रही है एक तरफा कार्यवाही, तौकीर रज़ा बरेली, आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा खां के निवास स्थान पर उन्हीं की अध्यक्षता में उलेमा और बुद्धिजीवियों की मीटिंग संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि नूपुर शर्मा पर कानूनी कार्रवाई ना होने पर धरने प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित नहीं किया जाएगा। क्योंकि नुपुर शर्मा द्वारा पिछले दिनों लाइव टीवी डिबेट में पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद देश के मुसलमानों में नुपुर शर्मा को लेकर जबरदस्त गुस्सा है इस संबंध में आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने भाजपा अध्यक्ष को पत्र लिखकर नुपुर शर्मा पर कार्यवाही करने को पत्र लिखने के साथ सरकार से कानूनी कार्रवाही की बात कही थी मांग न माने जाने पर  10 जून  को  एक साथ देश भर में धरने का एलान किया था नुपुर शर्मा को पार्टी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद अगली रणनीति पर विचार विमर

प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पसंद के किसी भी धर्म को चुनने और मानने का अधिकार है- दिल्ली हाईकोर्ट

  नई दिल्ली ।  दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को जबरन धर्मातरण के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पसंद के किसी भी धर्म को चुनने और मानने का अधिकार है। कोर्ट ने कहा कि यह एक संवैधानिक अधिकार है। न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा, "अगर किसी को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है, तो यह एक अलग मुद्दा है लेकिन धर्मातरण करना एक व्यक्ति का विशेषाधिकार है। " पीठ भाजपा नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें केंद्र और दिल्ली सरकार को धमकी, धोखे, या 'काले जादू और अंधविश्वास का उपयोग करके' धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने का निर्देश देने की मांग की गई थी। सुनवाई के दौरान पीठ ने याचिकाकर्ता से उसकी याचिका का आधार पूछते हुए सवाल किया। बेंच ने कहा, "आपने सुप्रीम कोर्ट के तीन फैसले दिए हैं और बाकी आपका फैसला है।" जब पीठ ने याचिकाकर्ता द्वारा कथित सामूहिक धर्मातरण पर डेटा मांगा, तो उन्होंने कहा कि उनके पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डेटा है। इस पर अदालत

सरधना में पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने मेरठ फ्लैक्स प्रिंटिंग प्रेस का किया शुभारंभ।

 सरधना में निज़ाम अंसारी ने मेरठ फ्लैक्स प्रिंटिंग प्रेस का किया शुभारंभ। सरधना कस्बा एक ऐतिहासिक कस्बा है जहां सर्व समाज के लोग गंगा जमुनी तहजीब के साथ एक साथ रहे। जहां देहात के लोग सरधना में आकर अपना व्यवसाय करते हैं या अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं दिनांक 2 जून  को चेयरपर्सन पति व पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी  व मतीन प्रधान  ने मेरठ फ्लैक्स प्रिंटिंग प्रेस  का संयुक्त रूप से फीता काट कर उदघाटन किया। प्रिंटिंग प्रेस प्रो. शाहबाज चौधरी, बिलाल राणा ने कहा की मेरठ फ्लैक्स प्रेस बिनौली रोड चौधरी मार्केट में स्थित स् है जहां फ्लैक्स प्रिंटिंग, ग्लो साइन प्रिंटिंग, पोस्टर, कैनोपी, होर्डिंग, स्टीकर आदि कार्य बेहद कम दामों पर लोगों को मुहैया कराया जाएगा।  तथा बेहतर सर्विस देना हमारी प्रेस का प्रथम प्रयास होगा। पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने कहा कि आज का युवा आत्मनिर्भर की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है, ओर खुद के व्यवसाय को प्राथमिकता दे रहा है जो कि एक बेहद अच्छा संकेत है। प्रिंटिंग प्रेस के उद्घाटन के मौके पर शाहबाज खान, जिशान कुरैशी, शाहवेज अंसारी, आदि लोग उपस्थित रहे।

लेखपाल की मिलीभगत, तालाब पर अवैध कब्जा

अनीता देवी की रिपोर्ट    बहेडी के जाजूनगर निवासियो ने जिलाधिकारी को पत्र लिखर तालाब से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है पत्र में अरोपित किया गया है की लेखपाल की मिलीभगत से तालाब पर अवैध कब्जा किया हुआ है। सरकारी सम्पत्ति श्रेणी 6-1 से अवैध कब्जा हटवाने हेतु प्रार्थना पत्र :निवेदन है लेखपाल पर भूमाफियों का साथ देने का आरोप बहेड़ी के सरकारी तालाब को पाट कर बनाया बैंकट हाल मोहल्ले वालों की शिकायत के बाद जांच कर रहे लेखपाल पर बैंकट हाल वालो से मिलकर सरकारी जमीन न खाली कराने को लेकर मौहल्ले वालो को धमकाने का आरोप एसडीएम से शिकायत जानकारी के अनुसार मोहल्ला जाजूनागर निवासी महेश पाल, ओमप्रकाश,संजय कुमार,गंगाधर आदि मोहल्ले वासियो ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा कि नगर पालिका अंतर्गत गाटा संख्या 206 रकवा o.683 हे, में सरकारी तालाब है जिसका रकवा मौके ओर बहुत कम है जिसका अधिकतम रकवा पड़ोस में स्थित दो  निजी बैंकट हाल में दबा हुआ है इस सरकारी जमीन को खाली कराने हेतु पहले भी कई बार शिकायत की है जिसकी जांच शहर लेखपाल द्वारा की गई जोकि बैंकट हाल मालिक के रिश्तेदार है पीड़ित ने बताया कि लेखपाल ने उन्