मीरापुर। क्षेत्र के नया गांव भुम्मा निवासी बीएससी की छात्रा गंग नहर में हाथ धोते समय नहर में फिसलकर डूब गयी। गौताखोरो की मदद से युवती की तलाश जारी है।क्षेत्र के नया गांव भुम्मा निवासी हरबीर के खेत कुतुबपुर गंग नहर के समीप है। मंगलवार की दोपहर हरबीर परिवार के साथ अपने खेतो पर कार्य कर रहा था। हरबीर के साथ उसकी 19 वर्ष की बेटी स्वाति व उसकी बड़ी बहन ज्योति भी खेतो पर कार्य कर रही थी।
कार्य पूरा होने के बाद दोनो बहने अपने हाथ धोने के लिए खेतो के पास के गुजर रही गंग नहर पर पहुच गयी। गंग नहर में हाथ धोते समय स्वाति का पैर फिसल गया जिस कारण स्वाति गंग नहर में गिर गई।युवती के गंग नहर में गिरने पर उसकी बड़ी बहन ज्योति ने शौर मचा दिया। शौर सुनकर खेतो में काम कर रहे अन्य किसान भी मौके पर एकत्र हो गए और युवती की गंग नहर में तलाश शुरू की लेकिन युवती का कोई सुराग नही लगा सका।ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुच गई और ग्रामीणों की मदद से युवती की गंग नहर में तलाश जारी की लेकिन युवती का कोई सुराग नही लग सका। पुलिस ने देर रात गोताखोरों को मौके पर बुलाया।बुधवार सुबह से पीएसी के जवानों ने मोटरबोट से युवती की गंग नहर में तलाश शुरू की लेकिन देर शाम तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...