Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

*‘ज़ुल्म के ख़िलाफ़ उठ खड़े होना हर शहरी की ज़िम्मेदारी है’* *(सब्र का मतलब यह नहीं है कि चुप-चाप ज़ुल्म सहते जाओ, ज़ुल्म हर समाज में नापसन्दीदा है)*

*कलीमुल हफ़ीज़* Kalimulhafeez *कोई भी इंसान ज़ुल्म से मुहब्बत नहीं करता, इसके बावजूद इतिहास के हर दौर में ज़ुल्म होता रहा है। इंसान की फ़ितरत है कि जब उसे ताक़त हासिल हो जाती है तो अपने ही भाइयों पर ज़ुल्म करने लगता है, जब तक वो ख़ुदा से न डरता हो। अल्लाह का डर ही ताक़तवर को ज़ुल्म से दूर रखता है। इसीलिये जब-जब ऐसे हुक्मरां हुए जो ख़ुदा का डर रखने वाले थे तब-तब ज़ुल्म और ज़ालिम को अपने पाँव समेटने पड़े। ज़ुल्म करना तो ज़ुल्म है ही, ज़ुल्म सहना भी दरअसल अपने-आप में ज़ुल्म है। ज़ुल्म सहने से ज़ालिम के हौसले बुलंद होते हैं वह और भी ज़्यादा ज़ुल्म करता है।* *ज़ुल्म की उम्र हालाँकि कम होती है। लेकिन इसके नुक़सानात देर तक बर्दाश्त करने पड़ते हैं। हर दौर में ज़ुल्म के ख़िलाफ़ खड़े होने वाले भी पैदा होते रहे। यह कुदरत का निज़ाम है। अल्लाह एक मुद्दत तक ही ज़ालिम को मौहलत देता है। जब ज़ालिम हद से बढ़ता है तो उसके मुक़ाबले पर खड़े होने वालों की हिमायत करके ज़ुल्म का ख़ात्मा कर देता है। ख़ुद हमारे देश में अंग्रेज़ों के अत्त्याचारों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वालों की उसने मदद की। जिसकी बदौलत उस ज़ुल्म से नजात मिली और आज़ादी की सुबह नसीब हुई।* *

*उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में शर्मनाक हालात का ज़िम्मेदार कौन-?

*ज़मीं की आख़िरी तह में उतर जाने को जी चाहा , कुछ ऐसी हालत थी उनकी, के मर जाने को जी चाहा । *इस बेशर्मी के दौर में शर्म किसको आए -?  और कौन शर्माए-? और कौन इस हालत में सुधार कराए-? बिजनौर ( हिरा मीडिया सेंटर ) पूरे उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा परिषद की 14 मई से शुरू हुईं विभिन्न परीक्षाएं आज समाप्त हो गईं। ज़िले भर में बनाए गए परीक्षा सेंटरों ने अपनी तरफ़ से परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के सभी उचित प्रबंध करने का दावा किया। साथ ही आज शांति पूर्ण परीक्षाओं के संपन्न होने पर चैन की सांस ली। लेकिन मदरसा शिक्षा परिषद   की यह परीक्षाएं एक नहीं अनेक सवाल खड़ा कर रहीं हैं । सेंटरों पर परीक्षार्थियों का क्या हाल रहा-? अनेक स्थानों पर परीक्षार्थियों ने दी नीचे दरी पर बैठ कर परीक्षा। नजीबाबाद के पास साहनपुर में मदरसा फारूक उल उलूम इंटर कॉलेज में बने परीक्षा सेंटर पर जहां आस पास के 9 मदरसों के छात्र परीक्षा दे रहे हैं वहां 21 मई को ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नौशाद हुसैन ने स्वयं निरीक्षण किया। यूं तो सभी सेंटर्स पर नकल विहीन परीक्षाएं कराने का दावा किया गया है। लेकिन परीक्षार्थियों की दुर्दशा

खुतबा-ए-हज्जतुल विदा, मुसलमान इस पर अमल करें तो बदल जाएगी जिंदगी

तमाम तारीफें अल्लाह ही के लिए हैं, हम उसकी हम्द करते हैं, उसकी मदद चाहते हैं, उससे मगफिरत के तालिब हैं, अपने आमाल की बुराइयों से पनाह चाहते हैं, जिसकी अल्लाह रहनुमाई फ़रमाए उसे कोई गुमराह करने वाला नहीं, जिसे अल्लाह भटकने दे उसे कोई राह पर लाने वाला नहीं, मैं गवाही देता हूँ कि अल्लाह वहदहू ला शरीक के सिवा कोई माबूद नहीं, बादशाही उसी की है और उसी के लिए तमाम तारीफें हैं, वही ज़िन्दगी देता है और वही मारता है और वो हर चीज पर कादिर है नहीं है कोई माबूद अल्लाह के सिवा, मगर अल्लाह अकेला है खुदा ने अपना वादा पूरा किया, उसने बन्दे की मदद फरमाई और तन्हा उसकी जात ने सारे मुजतमा (जमा हुए) जत्थों को शिकस्त दी। लोगो! मेरी बात गौर से सुनो! मेरा ख्याल है कि शायद इस साल के बाद मैं इस जगह तुमसे न मिल सकूँ और शायद इस साल के बाद हज न कर सकूँ। ऐ लोगो! अल्लाह तआला फरमाता है:"ऐ लोगो! हमने तुमको एक मर्द और एक औरत से पैदा किया है और तुम्हारे बहुत से ख़ानदान और क़बीले बना दिए हैं ताकि तुम पहचाने जा सको।खुदा के नज़दीक तुममें इज्जत वाला वो है जो तुममें सबसे ज़्यादा परहेज़गार है।"पस न किसी अरबी को अजमी प

एआईएमआईएम की मेरठ महानगर कार्यकारिणी गठित

 आज 16 मई को श्याम नगर स्थित aimim ज़िला मुख्यालय पर मेरठ *महानगर अध्यक्ष जनाब इमरान अंसारी* साहब द्वारा *महानगर कार्यकारिणी* का गठन किया गया जिसमें कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कार्यकारिणी में पुराने मेहनती जुझारू साथियों के साथ साथ सभी समाज के लोगों को भी जगह दी गई नियुक्ति कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता इंजीनियर जुबेर इरशाद साहब ने किया एवं साथ में पूर्व महानगर अध्यक्ष जनाब हाजी नौशाद साहब मुख्य रूप से मौजूद रहे सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति पर हर्ष व आभार व्यक्त किया अंत में महानगर अध्यक्ष श्री इमरान अंसारी जी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत एवं शुक्रिया अदा करते हुए मिलजुल कर आगे बढ़ते हुए सभी मुद्दों पर काम करने का भरोसा दिलाया!

*बहुजन मुक्ति पार्टी की प्रदेश स्तरीय भंग प्रदेश कार्यकारिणी का गठन एड मनका प्रसाद सरोज प्रदेश अध्यक्ष, सुनील निषाद कार्यकारी अध्यक्ष, राजुद्दीन गादरे उपाध्यक्ष, अर्जुनेश कुमार बाल्मीकि महासचिव बनाये गये*

*(शिक्षा चिकित्सा रोजगार आज भारत देश की जनता की बड़ी समस्या है लेकिन धार्मिक उन्माद फैलाकर देश का संविधान की धज्जियां उड़ा दी जा रही है-जे एस कश्यप)* कानपुर:-बहुजन मुक्ति पार्टी की प्रदेश स्तरीय समिक्षा मे प्रदेश स्तरीय दिल्ली के गढवाल भवन मे गत माह राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं सभी राज्यो की कार्यकारिणी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बी एल मातंग ने भंग कर खुद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और सर्वसम्मति से नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर निर्वचन आयोग को सौपी गयी थी। उत्तर प्रदेश स्तरीय समिक्षा बैठक का आयोजन अन्नपूर्णा गैस्ट हाउस मे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा जे एस कश्यप की अध्यक्षता मे और राष्ट्रीय महसचिव मनोज कुमार पासी के संचालन मे सम्पन्न की गयी। कार्यक्रम के मुख्यअतिथी एड एस अख्मल राष्ट्रीय महासचिव रहे। प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का सर्वसमति से गठन किया गया जिसमें बहुजन मुक्ति पार्टी की प्रदेश स्तरीय भंग कार्यकारणी मे फेरबदल कर प्रदेश कार्यकारिणी मे एड मनका प्रसाद सरोज प्रदेश अध्यक्ष, सुनील कुमार निषाद कार्यकारी अध्यक्ष, रामलाल वर्मा वरीष्ठ उपाध्यक्ष, राजुद्दीन गादरे, सत्यराम चौधरी,एड यशवं

कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर में राहुल गांधी का भाजपा पर बड़ा हमला, कहा दलित नेता के रूप में आर्य को रोज होना पड़ता था अपमानित, बोलने की नहीं थी आज़ादी,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  * भाजपा आरएसएस पर राहुल गांधी का बड़ा हमला| * भाजपा आरएसएस में नहीं है बोलने की आजादी: राहुल गांधी * आर्य ने बताया दलितों के लिए जगह नहीं, दलित होने के चलते रोज़ होना पड़ता था अपमानित: राहुल गांधी राजस्थान, उदयपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर का आज समापन हो गया है| कांग्रेस ने इस चिंतन शिविर में मिशन 2024 फतह और उससे पहले कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने की हुंकार भरी है| कांग्रेस 2 अक्टूबर गांधी जयंती से भारत जोड़ो अभियान भी आरंभ करेगी| जिसके तहत कांग्रेस के छोटे बड़े नेता कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़कों पर उतरते दिखाई देंगे| आज राहुल गांधी ने अपने करीब आधे घंटे के भाषण में भाजपा और आरएसएस  पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ कांग्रेसी एक ऐसी पार्टी है जिसके दरवाजे हर जाति हर धर्म और व्यक्ति के लिए खुले हुए हैं, और कांग्रेस में सबको लीडरशिप के सामने सच बोलने की आजादी है| राहुल गांधी ने आर एस एस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां सच बोलने की आजादी नहीं है बल्कि बोलने के नाम पर नेताओं को ऊप

*कंचन कुंज में बिल्डिंग गिराना न्यायालय का अपमान - कलीमुल हफ़ीज़*

*अतिक्रमण हटाने के नाम पर धमकाया जा रहा है।* प्रेस रिलीज़ 12-05-22 नई दिल्ली कंचन कुंज में जो इमारतें गिराई गई हैं, वे गरीबों के साथ क्रूरता हैं। पुलिस और एमसीडी ने इनके निर्माण के दौरान हर छत पर मोटी-मोटी रकम ली थी। किसी भी गैर-मान्यता प्राप्त नियमित कॉलोनियों में एक स्थायी संरचना को ध्वस्त करना MCD के लिए अदालत की तौहीन है। यह विचार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्त्तेहादुल मुस्लिमीन दिल्ली के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने कंचन कुंज में डिमोलीशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए किये। उन्होनें कहा कि पूरी दिल्ली के लोग जानते हैं कि एमसीडी पार्षद और स्थानीय पुलिस किसी भी घर के प्रत्येक मंजिल के लिए पैसे लेते हैं, भले ही इमारत कानूनी रूप से क्यों न बनाई जा रही हो। इसके लिए किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। यहीं इमारतें जिन्हें आज तोड़ा जा रहा है जब ये बन रहीं थीं तो इन्हीं विभागों ने बनने दिया था। लेकिन दिल्ली में अतिकर्मण को हटाने के अभियान के दौरान पुलिस और एमसीडी ने अपनी जेबें भरने के लिए उन इमारतों को नोटिस दिया जो अभियान के दायरे में नहीं आतीं और आज उन्हीं पर बुलडोजर चला दिया गया। यह सिर्फ एक आरोप नही ब

चाइनीज मांझे ने ली शेर सिंह की जान

  मेरठ के सरधना क्षेत्र के रोहता के पुटखास निवासी शेर सिंह के पुत्र गौरव ठाकुर की चीनी मांझे की चपेट में आने से गर्दन कट गई। इससे उनकी मौत हो गई। गौरव ठाकुर स्कूल में सुरक्षा गार्ड का काम करता था और बाइक से स्कूल से घर वापस आ रहा रास्ते में मांझे से गर्दन कटने के बाद करीब एक घंटे तक वह सड़क पर लहूलुहान हालत में तड़पता रहा। सूचना पर पुलिस घायल को उठाकर जिला अस्पताल ले गई, बताया गया कि रामताल वाटिका पार्क के सामने से गुजरते हुए अपने गांव पूठखास जा रहा था। रात में जब गौरव के पिता शेर सिंह दिल्ली की शादी में गए थे तो घटना की सूचना पर गौरव के पिता वापस मेरठ पहुंचे और घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। गौरव का पार्थिव शरीर पुटखास गांव लाया गया। जहां गौरव का अंतिम संस्कार किया गया। बताया गया है कि 4 महीने से मेरठ दीवान स्कूल में गार्ड का काम कर रहा था और कल गौरव की शादी की 12वीं सालगिरह है। गौरव की राधिका नाम की 1 साल की छोटी बच्ची है। सूचना से गांव में मातम छाया है। रो रो कर परिवार के सदस्यों की हालत खराब है

गंग नहर में हाथ धोते युवति का पैर फिसला नहीं मिला कोई सुराग

  मीरापुर। क्षेत्र के नया गांव भुम्मा निवासी बीएससी की छात्रा गंग नहर में हाथ धोते समय नहर में फिसलकर डूब गयी। गौताखोरो की मदद से युवती की तलाश जारी है। क्षेत्र के नया गांव भुम्मा निवासी हरबीर के खेत कुतुबपुर गंग नहर के समीप है। मंगलवार की दोपहर हरबीर परिवार के साथ अपने खेतो पर कार्य कर रहा था। हरबीर के साथ उसकी 19 वर्ष की बेटी स्वाति व उसकी बड़ी बहन ज्योति भी खेतो पर कार्य कर रही थी। कार्य पूरा होने के बाद दोनो बहने अपने हाथ धोने के लिए खेतो के पास के गुजर रही गंग नहर पर पहुच गयी। गंग नहर में हाथ धोते समय स्वाति का पैर फिसल गया जिस कारण स्वाति गंग नहर में गिर गई। युवती के गंग नहर में गिरने पर उसकी बड़ी बहन ज्योति ने शौर मचा दिया। शौर सुनकर खेतो में काम कर रहे अन्य किसान भी मौके पर एकत्र हो गए और युवती की गंग नहर में तलाश शुरू की लेकिन युवती का कोई सुराग नही लगा सका। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुच गई और ग्रामीणों की मदद से युवती की गंग नहर में तलाश जारी की लेकिन युवती का कोई सुराग नही लग सका। पुलिस ने देर रात गोताखोरों को मौके पर बुलाया। बुधवार स

अतीत की यादों में समांए तालाब व बावड़ी के लिए वरदान साबित होंगे अमृत सरोवर

(पूर्वजों की देन व पानी संरक्षण के लिए तालाब व बावड़ी के रूप में किया गया उनका बेहतर प्रयास आज अतीत की यादों में समां गए हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण सरकार की उदासीनता ही रही है।अमृत सरोवर योजना से सिंचाई का कार्य भी किया जाएगा और बरसाती पानी को संरक्षित भी किया जाएगा।) -सत्यवान 'सौरभ' Satyvan saurabh  गर्मियों में पूरे भारत में बड़े पैमाने पर जल संकट पैदा हो जाता है; इस समस्या को देखते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हरियाणा सरकार ने अपने गांवों में अस्तित्व खोते जा रहे तालाब एवं जोहड़ों को बचाने के लिए राज्य के जोहड़ तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने पर जोर शोर से काम शुरू किया है। यह अमृत सरोवर जल संरक्षण के साथ-साथ किसानों के लिए भी एक वरदान साबित होंगे। इन अमृत सरोवर के पानी से सिंचाई करने का भी प्रावधान रखा जाएगा। इस योजना के तहत हरियाणा प्रदेश के 1650 तालाबों का अमृत सरोवर के रूप में 15 अगस्त 2023 तक विकसित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के शुरूआती चरण में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आनलाइन प्रणाली के माध्यम से प्रदेश के 111 अमृत सरोवरों की योजना का शुभारंभ किया। पूर्वजो

मुसलमानों को तकलीफ़ पहुँचाकर मुल्क का भला होता है तो मुसलमान यह क़ुर्बानी देने को तैयार हैं*

 *कलीमुल हफ़ीज़* Kalimulhafiz *हुकूमत का काम अपनी जनता के साथ भलाई करना होता है। एक फ़लाही और कल्याणकारी हुकूमत का मतलब ही यह है कि वह अपनी जनता की जान, माल, इज़्ज़त और आबरु की हिफाज़त को यक़ीनी बनाए। उसकी हुकूमत में कोई भूखा न रहे। कोई इन्साफ़ से महरूम न हो। हर व्यक्ति को इलाज की सहूलत हासिल हो, ग़रीबों का ख़ास ख़याल रखा जाता हो। हर हुक्मरां चाहता है की उसके मुल्क में अमन-व-सलामती हो। जनता की बुनयादी ज़रूरतें पूरी हों।* *लोकतान्त्रिक व्यवस्था में तो हुक्मरां इन तमाम बातों के पाबंद होते हैं। क्यूंकि वे वोट ही इस वादे पर लेते हैं कि जनता की भलाई के लिये काम करेंगे। वे संविधान पर हाथ रख कर क़सम उठाते हैं कि मुल्क के शहरों में रंग, नस्ल, क्षेत्र और धर्म के नाम पर कोई भेद-भाव नहीं किया जाएगा। लेकिन भारत की मौजूदा केन्द्र सरकार से ले कर बहुत-सी राज्य सरकारों तक जिस तरह संविधान और नैतिकता की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं उससे लगता है कि मुल्क लुटेरों और डाकुओं के हाथ में चला गया है। जो नहीं चाहते कि मुल्क में अमन-व-सलामती हो और देश के नागरिक चैन के साथ दो रोटी कमा और खा सकें।* *हर राज्य में सरकारी अन्याय बि

थाना नन्दग्राम पलिस द्वारा हत्या की घटना का खुलासा

पत्नी द्वारा अपने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर की गयी पति की हत्या,घटना में प्रयुक्त एक अदद कम्बल एवं एक लवणभास्कर चर्ण की डिब्बी व नशे की गोलियों का रेपर बरामद।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गाजियाबाद द्वारा अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय महोदय के सफल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक नन्दग्राम अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना नन्दग्राम पर पंजीकृत मु0अ0सं0 442/22 धारा 302/34 भादवि में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले शातिर 03 नफर अभियुक्तगण 1. गौरव पुत्र रमेश चौहान नि0 मौहल्ला चौहानपुरी वार्ड नं0 08, बी0बी0नगर थाना बी0बी0नगर जनपद बुलन्दशहर 2. मनोज पुत्र ईश्वर चौहान निवासी मौहल्ला चौहानपुरी वार्ड नं0 08, बी0बी0नगर थाना बी0बी0नगर जनपद बुलन्दशहर 3. श्रीमती कुसुम पत्नी मृतक राकेश शर्मा नि0 हाल म0नं0 515 ए, नई बस्ती नन्दग्राम थाना नन्दग्राम गाजियाबाद स्थाई पता ग्राम पारली थाना अनुपशहर जिला बुलन्दशहर को घटना में प्रयुक्त एक अदद कम्बल एवं एक लवणभास्कर चूर्ण की डिब्बी व नशे की गोल

भाजपा और आरएसएस की सांप्रदायिक, गरीब विरोधी राजनीति के खिलाफ दिल्ली में उपराज्यपाल कार्यालय में वाम दलों द्वारा व्यापक प्रदर्शन किया गया।

आज दिल्ली राज्य के वामपंथी दलों ने दिल्ली में बुलडोजर की राजनीति के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।  इस प्रदर्शन को संबोधित करने वालों में कॉम.  अमरजीत कौर भाकपा राष्ट्रीय सचिव, बिनॉय विश्वम, भाकपा सांसद और राष्ट्रीय सचिव, बृंदा करात पोलित ब्यूरो सदस्य सीपीआईएम, सुचेता डी सीपीआईएमएल नेता, शत्रुजीत सिंह सचिव आरएसपी, चौहान फॉरवर्ड ब्लॉक और बिरजू नायक सीजीपीआई।  प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कॉम.  अमरजीत कौर ने कहा कि बीजेपी के बुलडोजर दिल्ली में गरीबों और अल्पसंख्यकों की रोजी-रोटी और आश्रय को ही तबाह कर रहे हैं.  यह रोटी और मक्खन देने में सक्षम नहीं है।  आजादी के बाद से बेरोजगारी उच्चतम स्तर पर है।  हम भाकपा और वामपंथी दल इसकी अनुमति नहीं देंगे। आरएस सांसद बिनॉय विश्वम ने कहा कि मोदी जी देश को रसातल में ले जा रहे हैं।  अर्थव्यवस्था उनके साथ नहीं चल रही है, इसलिए यह बुलडोजर राजनीति गरीबों पर ही थोपी जा रही है।        इस प्रदर्शन का नेतृत्व सीपीआई, दिल्ली स्टेट काउंसिल के सचिव प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय ने किया।  के एम तिवारी सचिव सीपीआईएम दिल्ली राज्य, रवि राय सचिव सीपीआई (एमएल) दि

मुसलमान" देश का, वो चारा है जिसे कांटे में फंसाकर षडयंत्रकारी भारत के Sc, St, Obc अल्पसंख्यको का शिकार करते है, Sc, St, Obc अल्पसंख्यक जितनी जल्दी जागो, नही तो सत्यानाश--गादरे

मेरठ:-मुसलमान देश का, वो चारा है जिसे कांटे में फंसाकर BJP-RSS के ब्राह्मण भारत के Sc, St, Obc का शिकार करते है, इस बात को देश का Sc, St, Obc जितनी जल्दी समझेगा,  Sc, St, Obc के लिए उतना ही अच्छा होगा।  बहुजन मुक्ति पार्टी के क्रन्तिकारी आर डी गादरे ने अपने वक्तव्य भारत देश के नागरिको से सीधे जन जाग्रति करते हुए कहा कि आज हिन्दू मुस्लिम के षड्यंत्र की राजनीति करने वालो ने देश की आर्थिक स्थिति रीड की हड्डी तोडने का काम कर रहे हैं। देश को लूटने वाले देश और संविधान के दुश्मनो से जंग लडो बेईमानो से व्रण आने वली नस्ले गुलाम पैदा होंगी।  कोई बताये की जाट समाज ने आरक्षण माँगा था हरियाणे में तो उसके खिलाफ कोई मुसलमान खड़ा नहीं हुआ था। जब गुजरात मे पटेलों ने आरक्षण आंदोलन चलाया था तब किसी मुसलमान ने विरोध नहीं किया था। जब राजस्थान के गुर्जरों ने आरक्षण को लेकर आंदोलन किया तो कहाँ मुसलमान विरोध में उतरे थे? जब 2 अप्रैल को एससी/एसटी के लोग एट्रोसिटी एक्ट को लेकर भारत बंद कर रहे थे तब मुस्लमानों ने कौनसे चौक-चौराहों पर आकर विरोध किया था? जब किसान 13 महीने तक दिल्ली के बॉर्डर पर सड़कों पर लड़ रहा तब म

भारत छोड़ो आन्दोलन

 1939 में दूसरा विश्वयुद्ध छिड़ गया। आरम्भ में जर्मनी का पल्ला भारी था। युद्ध में जापानी फौजें बढ़ती चली जा रही थी। भारत जापानी आक्रमण से बच न सका। कलकत्ता पर बम फर्क गए और ब्रिटिश साम्राज्य के भी कदम लड़खड़ाने लगे।महात्मा गांधी ने सोचा कि यदि अंग्रेज़ इस समय भारत छोड़ जाएं तो यह जापानियों के हमले से बच जायेगा। इसलिए उन्होंने “भारत छोड़ो' आंदोलन प्रारम्भ किया। 8 अगस्त, 1942 को कांग्रेस के अधिवेशन में"भारत छोड़ो' का प्रस्ताव पास किया गया और अंग्रेज़ सरकार से कहा गया कि वह शीघ्र से शीघ्र भारत छोड़ दें क्योंकि देश का लाभ इसी में है। अघिवेिशन में महात्मा गांधी को इस बात का अधिकार दिया गया कि वे देश में असहयोग आंदोलन आरम्भ कर सकते हैं। और आंदोलन आरम्भ करने से पूर्व वायसराय को एक पत्र लिखें और उनके उत्तर की प्रतीक्षा करें। इससे पूर्व कि गांधी जी पत्र लिखें, सरकार ने इस आंदोलन को दबाने के लिए दमनकारी कार्यवाही शुरू कर दी। उसी समय गांधी जी ने देशवासियों से “करो या मरो'' मंत्र का आहान किया। 9 अगस्त की सुबह बड़े-बड़े नेता गिरफ्तार कर लिए गए। ब्रिटिश सरकार ने सर स्टेफर्ड क्री

सरधना में 18 मस्जिदों में होगी ईद की नमाज

साबिर सलमानी  कि रिपोर्ट चांद  दिखने के बाद ईदगाह  सरधना में सुबह 8:00 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी. सरकार की हिदायत पर अमल करते हुए नमाज में शामिल हो कर अपने मुल्क मे भाईचारा प्यार और.मोहब्बत और अपने मुल्क की तरक्की के लिए दुआ करें। ईदगाह कमेटी की जानिब से यह ऐलान किया जाता है चांद देखने  पर ईदगाह मैं सुबह 8:00 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी।  ईदगाह के अलावा जिन मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा होगी उन मस्जिदों का नमाज का टाइम इस तरह से रहेगा ईदगाह में सुबह 8:00 बजे मस्जिद बस स्टैंड  7:15 मस्जिद तकिया झुंननू शाह 7:30  मस्जिद किला 7:30   मस्जिद मदीना आजाद नगर 7:30 मस्जिद कबाड़ी बाजार 7:30  मस्जिद सुनहरी नई बस्ती बिनोली रोड 7:15 मस्जिद चौकियों वाली जुलेडा रोड 7:30  मस्जिद कमरा नवाबान  7:30 मस्जिद मदीनाअंसार नगर 8:15 मस्जिद जोगियान  8:15  मस्जिद ऊंचा पुर  7:30 मस्जिद अहमद नगर एक मिनारा 7:30 मस्जिद कुबा छावनी 7:45 मस्जिद अली मोहल्ला धर्मपुरा  मैन रोड 8:15 मस्जिद मोहम्मदी कालन चुंगी 7:45 मस्जिद मक्का कमरा नवाबाद 8:15 जमा मस्जिद मरकज बुध बाजार 9:00 बजे  मशकूर खां  मितावली  ईद