जानसठ। कहते हैं कानून का डर होता है और कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं आजकल कानून का डर लोगों के दिलों से निकलता जा रहा है और कानून के हाथ जब तक न्याय दिलाने तक पहुंचते हैं उससे पहले बहुत कुछ हो जाता है।थाना क्षेत्र के गांव खलवाड़ा में अज्ञात बदमाशों ने ऑटो रिक्शा से नीचे उतारकर धारदार हथियारों से काटकर पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।
दिनदहाड़े हुई सरेआम हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। गांव की ओर जा रही सड़क पर दिन-दहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड से लोगों में दहशत फैल गई। पुरानी रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है। मृतक 2 बेटों पर 10 माह पूर्व पानी की छींटे गिरने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या करने का आरोप है। दोनों जेल में बंद हैं। हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। घटना स्थल पर एसएसपी ने पहुंचकर जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया।ज्ञात रहे कि थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जोहरा निवासी हरपाल अपनी पत्नी कौशल के साथ ससुराल के गांव खलवाड़ा में रह रहा था। परिजनों के अनुसार हरपाल तथा उसकी पत्नी कौशल मंगलवार को तारीख पर कोर्ट आए थे। बताया गया कि जब वे दोनों तारीख भुगत कर कोर्ट से लौट रहे थे, तो गांव पहुंचने से पहले खलवाड़ा पीर पर बीच रास्ते में बाइक पर सवार होकर पहुंचे 3 बदमाशों ने आटो रिक्शा रुकवा लिया। बदमाशों ने दोनों को आटो से नीचे उतार धारदार हथियारों से हमला किया और उसके बाद चाकुओं गोद दिया, जिससे हरपाल तथा उसकी पत्नी कौशल की मौके पर ही मौत हो गई। दोहरे हत्याकांड की खबर गांव में पहुंची, तो कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ बबलू सिंह वर्मा भी मयफोर्स मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, घटनास्थल पर एसपी देहात में पहुंचकर जायजा लिया।