पुलिस चौकी में इंसाफ मांगने गई भिखारिन ,बेचारी मुस्लिम महिला को चौकी इंचार्ज ने इंसाफ देने के बजाय पीटा
भीख मांगने वाली बेसहारा मुस्लिम महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ देने की गुहार लगाई है। युवती नगर पंचायत फरीदपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली की गरीब बेसहारा महिला है दिनांक 16/4/ 2022 को समय करीब 12:00 बजे दिन युवती पानी लेने सरकारी नल पर जा रही थी तो एक सरफिरा युवक नगर पंचायत का ही विष्णु पुत्र निरंजन मेंबर ने युवती के ऊपर मोटरसाइकिल चढ़ा दी और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर युवती के साथ अश्लील हरकतें करने लगा व मारपीट करने लगा।
युवती ने जिसका विरोध कर चिल्लाने लगी युवती ने किसी तरह बचकर वहां से भागी और अपनी मदद के लिए उक्त घटना की शिकायत करने पुलिस चौकी फरीदपुर गई। वहां मौजूद चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी तैश में आकर युवती अपशब्द बोलने लगा ब बुरी तरह से मारपीट की और मारपीट कर युवती को चौकी से धक्के मार कर भगा दिया और बोला दोबारा पुलिस चौकी के आसपास दिखाई दी तो एनकाउंटर कर दूंगा या किसी झूठे मुकदमे में जेल भेज दूंगा। युवती का कहना है कि लोगों ने मुझे झूठा पागल करार कर दिया है लेकिन युवति का कहना है कि मैं पागल नहीं हूं मैं एक गरीब महिला हूं अफसोस की बात है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जहां एक नारी की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है लेकिन योगी सरकार के विपरीत जाकर फरीदपुर थाने के चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी सरकार की छवि धूमिल करने में लगे हैं ऐसे पुलिस वालों पर क्या भरोसा किया जा सकता है तनखाह तो सरकारी लेते हैं और काम अपनी मनमर्जी का करते हैं इस महिला की दुख भरी दास्तान सुनेंगे तो आपको रोना आ जाएगा यह गरीब है भिखारिन है तो क्या इसे इंसाफ नहीं मिलेगा। जबकि कानून तो सबके लिए बराबर होना चाहिए। क्या उच्च अधिकारी इस महिला को इंसाफ दिलाने का कार्य करेंगे?