मैराज फातिमा की रिपोर्ट
सरधना(मेरठ)उच्च प्राथमिक विद्यालय भावा नंगला में श्री कृष्ण कुमार शर्मा जी इंचार्ज प्रधानाध्यापक जी के लिए सेवानिर्वत होने पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री कविता चौहान जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस उपलक्ष में श्री कविता चौहान जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी शिक्षक गण और विद्यालय के स्टाफ को अवगत कराते हुए कहा है कि जैसे हमारे श्री कृष्ण कुमार जी महंती और लगन शील अध्यापक रहे हैं, मुझे आज तक इनकी कोई भी शिकायत न मिली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार जी ने अपने विचारों में श्री कृष्ण कुमार जी की खूब तारीफ की विद्यालय और ब्लॉक के कुछ शिक्षकों ने श्री कृष्ण कुमार जी को बुके और अन्य उपहार देकर सम्मानित भी किया प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री धर्मवीर सिंह जी ने आर मंत्री श्री प्रदीप जी मंत्री श्री योगेश जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस उपलक्ष में विद्यालय का पूरा स्टाफ और ग्राम प्रधान अध्यापक समीर जावेद, श्री पंकज कुमार, श्री नरेश कुमार, मास्टर देवेंद्र कुमार जी, कार्यालय सहायक मुहम्मद असजद और अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। समारोह का संचालन श्री मास्टर योगेश कुमार जी ने किया।