*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)*
नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई।
बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया।


कार्यक्रम के बीच में कुछ सज्जनों ने माननीय वामन मेश्राम को गाली गलौज देना शुरू कर दिया। इस पर माननीय वीएल मातंग एवं समस्त कार्यकारणी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया कि हम लोगों को किसी को भी अपशब्द कहने के लिए यह बैठक नहीं बुलाई गई। बल्कि हम लोगों को भारतीय संविधान बचाने लोकतंत्र बचाने के लिए जो पार्टी का गठन किया गया है उद्देश्यों की पूर्ति हेतु इस बैठक में साथ सहयोग करें। वर्तमान मे देश और संविधान बचाईये आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाएँ। कार्यक्रम मे क्रान्ति के साथ जोश और होश मे रहकर पार्टी हित मे कार्य करने आगामी समय मे पार्टी को आगए स्वतंत्र होकर लोकतांत्रिक व्यवस्था से आजादी से कार्य करने की सलाह दी गयी। पूर्व मंत्रि संदीप बल्मिकी आदी ने साथ सहयोग देने का आश्वासन दिया। जय मूल निवासी।