Skip to main content

आज का मज़मून अहले नज़र के हवाले, 27.4.22 *‘भारत के मुसलमान नस्ल कुशी के आख़िरी पड़ाव पर आ गए हैं’*

*(मुसलमानों के पास ईमान की वो क़ुव्वत मौजूद है जो इन्हें मैदाने-जंग में ग़ाज़ी बना देती है)*

*कलीमुल हफ़ीज़*

*संयुक्त राष्ट्र में सलाहकार की हैसियत रखनेवाला संगठन "जस्टिस फ़ॉर ऑल" की ओर से होनेवाली वर्चुअल अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेंस से ख़िताब करते हुए प्रोफ़ेसर ग्रेगोरी स्टेन्टिन ने कहा कि भारत नस्ल-कुशी के आठवें मरहले में दाख़िल हो चुका है और मुस्लिम कम्युनिटी का मुकम्मल सफ़ाया सिर्फ़ एक क़दम दूर रह गया है।*

*प्रोफ़ेसर ग्रेगरी स्टेन्टिन अमरीकी संगठन "जेनोसाइड वाच" के फ़ाउंडर हैं। यह संगठन नस्ल-कुशी और बड़े पैमाने पर क़त्ल की दूसरी शक्लों की भविष्यवाणी और रोकथाम के लिये काम करता है। प्रोफ़ेसर साहब की इस रिसर्च की रौशनी में हमें उन दस मरहलों को समझना चाहिये जो नस्ल कुशी के बारे में हैं।*

*सबसे पहला मरहला नागरिकों की दर्जाबन्दी (Classification) है। बहुसंख्यक ख़ुद को एक दर्जे में रखते हैं और अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे में रखते हैं। प्रोफ़ेसर के शब्दों में "उन्हें और हम" में इन्सानों को बाँट दिया जाता है। ये सबसे पहला क़दम है जो ग़ैरियत और अजनबियत का एहसास दिलाने के लिये उठाया जाता है। आम तौर पर हम घर में भी जब किसी को नज़र-अन्दाज़ करते हैं तो उसका नाम लेने या रिश्ते के नाम से पुकारने के बजाय "उसे या उन्हें" कहकर बुलाते हैं।*

*दूसरा मरहला प्रतीकीकरण (Symbolization) है। इसका मतलब ये है कि जिस क़ौम की नस्ल-कुशी की जानी है उसके प्रतीक पहले मिटाए जाते हैं। उसके नाम से बने शहरों के नाम बदले जाते हैं, उसके बाप-दादों के ज़रिए बनाई गई इमारतों को गिरा दिया जाता है। उसके मज़हबी प्रतीकों (Symbols) का अपमान किया जाता है। उसके पहनने-ओढ़ने और रहन-सहन के तौर-तरीक़ों पर ताने कसे जाते हैं। दूसरी तरफ़ ज़ालिम गिरोह अपने प्रतीकों को अपनाने पर मजबूर करता है।*

*नस्ल-कुशी के रास्ते में तीसरा मरहला पक्षपात और भेदभाव (Discrimination) से भरा सुलूक है। ये भेदभाव भरा सुलूक हर मैदान में होता है। सरकारी नौकरियों से लेकर दुकान से सामान ख़रीदने तक यह कोशिश की जाती है कि बहुसंख्यक से दूर ही रहे।*

*चौथा पड़ाव ग़ैर-इन्सानी सुलूक (Dehumanization) है। जब टार्गेटेड क़ौम के लोगों के साथ जानवरों से भी बदतर सुलूक किया जाता है। उनको ऐसी नीचता से देखा जाता है जैसे कि ये इन्सान ही न हों। इनकी लिंचिंग की जाती है। इनका अपमान किया जाता है।*

 *नस्ल-कुशी की पाँचवीं मंज़िल संगठन (Organization) है। इसलिये कि नस्ल-कुशी के लिये संगठन बहुत ज़रूरी है। बग़ैर संगठन के किसी क़ौम को नहीं कुचला जा सकता। ये संगठन पूरे देश में अपनी प्लानिंग के मुताबिक़ हर मरहले को अंजाम देते हैं।*

 छटा मरहला पोलराईज़ेशन (Polarization) है। जब संगठन अपने ग्रुप को दुश्मन क़ौम के लिये संगठित करती है। हर वक़्त ऐसे इशूज़ उठाती है कि बहुसंख्यक अल्पसंख्यक की दुश्मन बनी रहे। दुश्मनी और पक्की होती रहे। दूरियाँ हर दिन बढ़ती रहें। 

सातवाँ क़दम तैयारी (Preparation) है। इसके तहत नस्ल-कुशी की तैयारी की जाती है। हथियार बनाने से लेकर चलाने तक की तरबियत दी जाती है। क़ानूनी तौर पर पूरी क़ौम को बाग़ी और ग़द्दार बनाया जाता है ताकि नस्ल-कुशी को जायज़ क़रार दिया जा सके।

 आठवें मरहले में ज़लील करना और तकलीफ़ पहुँचाना (Persecution) है। हर तरह से विरोधी दल को डराया और धमकाया जाता है। कभी अपनी बड़ी आबादी का डर दिलाया जाता है। कभी अपने त्योहारों पर हथियारों की पूजा करके आतंकित किया जाता है। कभी सभाओं और जुलूस के साथ परेशान किया जाता है। भड़काऊ भाषणों और नारों से तकलीफ़ पहुँचाई जाती है। धर्म संसद में नरसंहार की धमकियाँ दी जाती हैं। इस्लामी संस्कारों पर गंदे और भद्दे कमेंट किये जाते हैं। 

नवां मरहला तबाही (Extermination) है। इस मरहले पर विरोधी दल को तबाह व बर्बाद करने के सारे हथकंडे इस्तेमाल किये जाते हैं और नफ़रत पैदा करके और अपनी क़ौम को उकसा कर जानी और माली नुक़सान पहुँचाया जाता है। ये तबाही जनसंहार को अंजाम तक पहुंचा देती है। 

आख़री और दसवाँ मरहला इंकार (Denial) है। जिसमें नस्ल-कुशी करने वाला गिरोह अपने जुर्म का इनकार कर देता है। वो अपने कामों को जुर्म मानता ही नहीं। वो नरसंहार को देश के लिये ज़रूरी बताता है। उसे कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होती। 

ये हैं वो दस मराहले जो प्रोफ़ेसर ग्रेगरी स्टेंटिन ने अपनी रिसर्च में पेश किये हैं, जब हम अपने देश भारत में इन मरहलों पर विचार करते हैं तो ख़ुद को आख़िरी पड़ाव पर पाते हैं।

Popular posts from this blog

बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

 हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...

दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा 6 अक्टूबर 2024 को एम के फार्म हाउस में 10 जोड़ों का विवाह कराया गया

 आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को सरधना के एम के फार्म हाउस में दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा आठवां भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम समुदाय के 10 जोड़ों का विवाह किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर कोतवाली सरधना प्रताप सिंह रहे जिन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। (1)निशा की शादी गुलशन के साथ,,(2)नेहा की शादी सोहेल के साथ,(3)नसीमा की शादी अकीब के साथ,(4) अल्का की शादी शहजाद के साथ,(5)बुशरा की शादी इसरार से(6)अंजुम की शादी अमन से,(7) तसमीम की शादी शोएब के साथ, (8)आसमा की शादी साजिद के साथ (9)राबिया की शादी सोनू के साथ(10) शबनूर की शादी आमिर खान के साथ की गई। इस मौके पर दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी पूर्व अध्यक्ष असद गालिब ,समाजसेवी आग़ा ऐनुद्दीन शाह, समाजसेवी अली शाह, शावेज अंसारी आफताब अंसारी  शाहरुख   बंटी उर्फ पूर्व...