(1) अब्दुल अहद : जन्म 1859 । निवासी कटरा करम सिंह । शाल
तैयार करने वाले। 13 अप्रैल 1919 को घायल हुए।
(2) अब्दुर रहमान : निवासी अमृतसर। जलियां वाला बाग में
फायरिंग में घायल हुए।
(3) अब्दुल्लाह आत्मज लाल मोहम्मद : जन्म 18991 निवासी
कटरा करम सिंह, कूचा चेरियां, अमृतसर। फायरिंग में घायल होकर शहीद
हो गए।
(4) अब्दुल्लाह आत्मज पीर बख्श : जन्म 1904। जलियांवाला
बाग की फायरिंग में घायल होकर शहीद हो गए।
(5) अहमद दीन आत्मज करीम बख्श : निवासी कूचा कश्मीरिया ।
जलियांवाला बाग फायरिंग में घायल होकर शहीद हो गए।
(6) फीरोज़ दीन आत्मज मोहम्मद : जलियांवाला बाग फायरिंग में
घायल होकर शहीद हो गए।
(7) गुलाम मुहिउद्दीन आत्मज मोहम्मद जू : जन्म 1874
निवासी ढाब, बस्तीराम, जिला अमृतसर। जलियांवाला बाग फायरिंग में घायल होकर शहीद हो गए।
(8) गुलाम मुस्तफा : जन्म 18991 जलियांवाला बाग फायरिंग में
घायल होकर शहीद हो गए।
(9) गुलाम रसूल आत्मज अहमद शाह : फायरिंग में मारे गए।
(10) गुलाम रसूल आत्मज ग़नी बख्श : जलियांवाला बाग फायरिंग
में मारे गए।
(11) गुलाम रसूल आत्मज समद शाह : जलियांवाला बाग फायरिंग
में घायल हये और देहांत हो गया।
(12) गुलाम रसूल आत्मज मोहम्मद शाह : निवासी कटरा मोहन
सिंह। पुलिस फायरिंग में घायल हुये और देहांत हो गया।
(13) गुलाम रसूल आत्मज गनी शाह : जन्म 1869। पुलिस
फायरिंग में घायल होकर देहांत हो गया।
(14) गुल मोहम्मद आत्मज करीम बख्श सेठ : निवासी हाल
बाजार, अमृतसर। डा. सैफुद्दीन किचलू और डा. सत्यपाल के समर्थन में
गवाही देने पर पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया और खूब मारा-पीटा।
(15) हाफ़िज़ आत्मज अली मोहम्मद शेख : जन्म 1884 ।
जलियावाला बाग फायरिंग में मारे गए।
(16) हुसैन शाह आत्मज गुलाम शाह : जन्म 18841 निवासी
कूचा बागवाला कटरा। 10 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग फायरिंग में
मारे गए।
(17) हुसैन आत्मज जस्सा : जन्म 1894। अमृतसर पुलिस
फायरिंग में घायल हुये और देहांत हो गया।
(18) जस्सी आत्मज सिकन्दर : निवासी चौक पासियान । जलियांवाला
बाग फायरिंग में शहीद हुए।
(19) इस्माइल आत्मज मियाँ बख्श : निवासी कर्मू डेढ़ी, कूचा
मियाँ असदुल्लाह वकील । जलियांवाला बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(20) इस्माइल आत्मज मीराँ बख्श : जन्म 18971 निवासी कटरा
जयमल सिंह। जलियांवाला बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(21) करीम बख्श : जन्म 18791 जलियांवाला बाग फायरिंग में
शहीद हो गए।
(22) करीम दीन : निवासी मौजा सोहन कलाँ। जलियांवाला बाग
फायरिंग में शहीद हो गए।
(23) महबूब आत्मज अहमद शाह : जन्म 18891 जलियांवाला
बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(24) मेराजुद्दीन : जन्म 1899। निवासी लाडो, नाभा। जलियांवाला
बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(25) मेहरुद्दीन : जन्म 1894 । जलियांवाला बाग़ फायरिंग में शहीद
हो गए।
(26) हुसैन बख्श आत्मज नूरुस्समद : जन्म 1889। जलियांवाला
बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(27) मेराज दीन : जन्म 1899 । निवासी लद्दा गिरासी। जलियांवाला
बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(28) मोहम्मद इब्राहीम आत्मज सिकन्दर अली शेख : जन्म
1895। जलियांवाला बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(29) मोहम्मद इस्माइल आत्मज मीरन बख्श : निवासी कटरा,
जयमल सिंह। जलियांवाला बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(30) मोहम्मद रमज़ान आत्मज रहीम बट् : जन्म 1895।
जलियांवाला बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(31) मोहम्मद सादिक़ आत्मज मुराद बख़्श : जन्म 1894 ।
जलियांवाला बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(32) मोहम्मद शरीफ़ आत्मज मोहम्मद रमज़ान : जन्म 1907।
निवासी कूचा मस्जिद वाला। फायरिंग में शहीद हो गए।
(33) मोहम्मद इब्राहीम आत्मज इमाम दीन : जन्म १८७९ ।
निवासी चौक हकीमाँ । जलियांवाला बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(34) मोहम्मद इब्राहीम आत्मज उमर दीन : निवासी कटरा
करम सिंह। जलियांवाला बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(35) मोहम्मद इब्राहीम आत्मज उमर : निवासी कूचा
वाला। जलियांवाला बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
मस्जिद
(36) मोहम्मद खाँ आत्मज नबी बख्या : जन्म 1884 1 निवासी
बाजार खटियाँवाला। जलियांवाला बाग फायरिंग में घायल हुए।
(37) मोहम्मद मूसा : जन्म 1903 । निवासी कटरा ख़ज़ाना।
जलियांवाला बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(38) रमज़ान आत्मज वसीउद्दीन : निवासी कटरा हरि सिंह।
जलियांवाला बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(39) रमज़ान बट आत्मज रहीम बट : जन्म 1879 । जलियांवाला
बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(40) रुक्नुद्दीन आत्मज इलाही बख्या : निवासी थांडा, जिला
अमृतसर। जलियांवाला बाग़ फायरिंग में शहीद हो गए।
(41) शर्फ़द्दीन आत्मज सरदार दीन : जन्म 1899 । जलियांवाला
बाग फायरिंग में शहीद हो गए।
(42) मोहम्मद ताज : निवासी बाज़ार खटियाँ, अमृतसर । जलियांवाला बाग फायरिंग में घायल हुए।
(43) ताज दीन : निवासी कूचा नजरन । जलियांवाला बाग फायरिंग
में घायल हुए।
(44) ताज दीन हाफ़िज़ आत्मज अली मोहम्मद : जन्म 1884 ।
निवासी मस्जिद बदरुद्दीन । जलियांवाला बाग फायरिंग में शहीद हुए।
(45) उमर बख्श आत्मज ईदा : जन्म 1909। निवासी कटरा
करम सिंह कूचा मक़सूद, जिला अमृतसर। जलियांवाला बाग फायरिंग में
शहीद हुए।
(46) उमर दीन : निवासी कटरा मोतीराम, जिला अमृतसर।
जलियांवाला बाग फायरिंग में घायल हुए।
(47) वारिस आत्मज चिराग़दीन : जन्म 1889। निवासी बैरून
दरवाजा, लाहौरी गेट। फायरिंग में शहीद हुए।
(48) वज़ीर अली आत्मज गुलाम अली : जन्म 1884। निवासी
चित्रा कटरा, लाहौरी गेट । जलियांवाला बाग फायरिंग में शहीद हुए।
(49) वारिस : जन्म 1879 । जलियांवाला बाग फायरिंग में शहीद
प्रस्तुति एस ए बेताब संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस एवं यूट्यूब चैनल