भोपाल। होली के दिन रायसेन जिले की प्रतापगढ़ तहसील के ग्राम
खमरिया पौंडी में हुई हिंसक घटना के मामले में सोमवार को ऑल इंडिया
मंसूरी समाज ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर हिंसा के
दौरान पीड़ित हुए परिवारों को उचित मुआवजा और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
की है। मंसूरी समाज के ज्ञापन में कहा गया है कि
खमरिया में हुई घटना में पुलिस और प्रशासन द्वारा
सीएमको
दोनों पक्षों की बात ना सुनकर एकतरफा कार्रवाई की दिया ज्ञापन
गई। साथ ही कई लोगों पर मामले दर्ज कर उनके
मकान और दुकानों को भी प्रशासन ने तुड़वा दिया है। लिहाजा हिंसा और
प्रशासन की कार्रवाई से जिन लोगों की संपत्ति को नुकसान हुआ है, उन्हें
उचित मुआवजा दिलाया जाए। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर
ही कार्रवाई की जाए। समाज ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि अभी इस
मामले में एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं समाज की मांग
है कि घटना के बाद राजनैतिक दबाव में काम करने वाले अफसरों के
खिलाफ भी सरकार उचित कार्रवाई करे। ज्ञापन सौंपने वालों में समाज के
प्रदेशाध्यक्ष हाजी शेख अजीज मंसूरी, नवेद मंसूरी एंव मुश्ताक मंसूरी समेत
समाज के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हैं।