साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना नया आधार कार्ड व आधार कार्ड को सही कराने के लिए इलाहाबाद इंडियन बैंक बिनोली रोड सरधना में कार्य चल रहा है ( विशाल बर्मन ) ने यह जानकारी दी है जिस किसी को भी अपना नया आधार कार्ड बनवाना हो वे आधार कार्ड में अपना नाम जन्म की तारीख व अपना पता सही कराना हो सुबह 10:00 बजे.वे.शाम. 04:30 बजे तक इलाहाबाद इंडियन बैंक बिनोली रोड सरधना मैं संपर्क. कर अपना नया आधार कार्ड वे शुद्धिकरण करवा सकते हैं।
संपर्क सूत्र ( विशाल बर्मन )
9761589195