सरधना के आचार्य नमी सागर जैन इंटर कॉलेज में जैन क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन आगा ऐनुदीन शाह ने फीता काटकर किया
साबिर सलमानी की रिपोर्ट
आज दिनांक 15 फरवरी 2022 को सरधना में खेल प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है, ग्रामीण क्षेत्र और सरधना क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरधना के आचार्य नमी सागर जैन इंटर कॉलेज में क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन आगा़ ऐनुद्दीन शाह ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर आगा़ ऐनुउद्दीन शाह ने कहा कि सरधना और ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट के ऐसी अनेक प्रतिभाएं हैं जो नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर सरधना क्षेत्र का नाम रोशन कर सकती है, उनके लिए सरधना में क्रिकेट सीखने के लिए कोई एकेडमी नहीं थी आज sardhana के आचार्य नमी सागर जैन इंटर कॉलेज में आस मौहम्मद ने जैन क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की है इसके लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और अपनी ओर से जो भी सहयोग होगा हर तरह के क्रिकेट सामान और अन्य सुविधाओं की जहां भी जरूरत पड़ेगी हर संभव सहायता दूंगा। इस मौके पर आस मोहम्मद ने बताया कि जैन क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट सीखने वाले बच्चे मो. 7252 893676 पर संपर्क कर अपना फार्म भर सकते हैं। सरधना क्षेत्र में आचार्य नमी सागर जैन इंटर कॉलेज में क्रिकेट एकेडमी खुलने से सरधना और ग्रामीण क्षेत्र के क्रिकेट से सीखने वाले युवाओं को अपनी प्रतिभा निकालने में काफी मदद मिलेगी।
इस मौके पर आगा़ ऐनुउद्दीन शाह ने कहा कि सरधना और ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट के ऐसी अनेक प्रतिभाएं हैं जो नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर सरधना क्षेत्र का नाम रोशन कर सकती है, उनके लिए सरधना में क्रिकेट सीखने के लिए कोई एकेडमी नहीं थी आज sardhana के आचार्य नमी सागर जैन इंटर कॉलेज में आस मौहम्मद ने जैन क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की है इसके लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और अपनी ओर से जो भी सहयोग होगा हर तरह के क्रिकेट सामान और अन्य सुविधाओं की जहां भी जरूरत पड़ेगी हर संभव सहायता दूंगा। इस मौके पर आस मोहम्मद ने बताया कि जैन क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट सीखने वाले बच्चे मो. 7252 893676 पर संपर्क कर अपना फार्म भर सकते हैं। सरधना क्षेत्र में आचार्य नमी सागर जैन इंटर कॉलेज में क्रिकेट एकेडमी खुलने से सरधना और ग्रामीण क्षेत्र के क्रिकेट से सीखने वाले युवाओं को अपनी प्रतिभा निकालने में काफी मदद मिलेगी।
इस मौके पर आगा़ ऐनुदीन शाह, शौकीन अहमद बेताब, आबिद मलिक, खालिद मलिक, साबिर सलमानी, राकेश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।