सरधना(मेरठ) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की एक बैठक मोहल्ला लाल कुआं में आयोजित की गई । जिसमें पार्टी को मजबूत करने पर विचार किया गया । बहुत बड़ी तादाद में लोग एम आई एम पार्टी से जुड़ रहे हैं । इस मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा।
डॉक्टर असद सिद्दीकी लाल कुआं सरधना ने अपने घर पर इद्दे वाली गली में लाल कुआं पर (AIMIM) पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग रखी थी। जिसमें हमारे सय्याद राणा जी, डॉक्टर वलीयुरर्हमान साहब, कारी उम्मीद उर रहमान साहब, भाई जहांगीर खान साहब ,अदनान खान,डॉक्टर मोहम्मद उवेश शेख, अब्बा लड्डू बाबा कदीर अंसारी, हाफिज साहब,मोहम्मद शमशाद सिद्दीकी और हमारे वालिद साहब मास्टर आस मोहम्मद,ओर मेरे मामा जी इरफान सिद्दीकी साहब, और भी भाई मौजूद रहे। मीटिंग बहुत कामयाब रही। इंशाल्लाह और भी ऐसे ही हमारे सभी भाई काम करते रहेंगे।(AIMIM) पार्टी को आगे लेकर जाएंगे। इंशाल्लाह ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करेंगे । और हम हमारे अपने नगर अध्यक्ष के साथ ऐसे ही लगे रहेंगे इंशाल्लाह, एम आई एम पार्टी जिंदाबाद