गाजियाबाद जिले में शहर विधानसभा, साहिबाबाद विधानसभा ,मोदीनगर विधानसभा, मुरादनगर विधानसभा और लोनी विधानसभा यानी कुल 5 विधानसभा हैं। इन सभी विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है।चुनाव संपन्न होने के बाद राजनीतिक गलियारों के अलावा आम लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।हर कोई अपना गणित लगाने में लगा हुआ है।जहां एक तरफ सभी प्रत्याशी अपने-अपने आंकड़े लगा रहे हैं। जाति धर्म का वोट किस तरफ गया और उन्हें कितना मिला है।वहीं दूसरी तरफ आम लोगों में भी इस बात को लेकर तेज चर्चा शुरू हो गई है।सबसे ज्यादा चर्चा लोनी विधानसभा क्षेत्र की है।क्योंकि इस क्षेत्र में सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया और भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।इस सीट पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के अलावा आम लोगों में भी वोटों का गणित लगाया जा रहा है।जहां एक तरफ भाजपा समर्थक अमित बैसला पुत्र रघुवीर बंसल निवासी लक्ष्मी गार्डन लोनी ने दावा किया है।कि इस बार फिर से भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर की जीत होगी।वहीं दूसरी तरफ सपा रालोद गठबंधन समर्थक इकबाल पुत्र वहीद निवासी लक्ष्मी गार्डन ने दावा किया है।कि 10 फरवरी को होने वाले मतदान के बाद यह साफ हो गया है। कि इस बार सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया विजयी होंगे।
इतना ही नहीं दोनों के लिए ₹18000 की शर्त लग गई है और अमित बैसला ने ₹18000 नगद इकबाल के पास जमा कर दिए हैं। यदि सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी की जीत होती है।तो एक बार उन पैसों को रख लेंगे और यदि भाजपा प्रत्याशी की जीत होती है। तो इकबाल इन पैसों के अलावा अमित को ₹18000 अलग से अमित बैसला को देंगे। इस बात को लेकर दोनों के बीच बाकायदा एक ₹10 के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट भी हुआ है और यह एग्रीमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं और तेज हो गई हैं और दोनों प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की दिल की धड़कन भी बढ़ गई हैं।