थाना सरधना पर ग्रामीणों का प्रदर्शन युवक की हत्या करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग सरधना थाना पर भारी पुलिस बल तैनात
साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना थाना पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात पुलिस विभाग को पहले ही पता था प्रदर्शन का इससे पहले नगर की फिजा खराब हो क्षेत्रीय अधिकारी.आर. पी.शाही वें थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा ने पहले ही बुलाली थी पैरा मिलिट्री फोर्स ,ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर आए सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना सरधना पर प्रदर्शन किया और 3 घंटे में गोपाल की हत्या के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की और सड़क पर प्रदर्शन कर ना शुरू कर दिया
जिससे आने जाने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा वे क्षेत्रीय अधिकारी. आर. पी.शाही ने प्रदर्शन करने वालों को बहुत समझाया के आप लोग जाम मत लगाइए गिरफ्तारी तो हर हालत में होगी लेकिन प्रदर्शन करने वाले नहीं माने और मांग करने लगे इतने मेरठ से मौके पर कप्तान साहब नहीं आएंगे इतने प्रदर्शन चलता ही रहेगा
बताया जा रहा है मृतक गोपाल 18 वर्षीय पुत्र विनोद निवासी ग्राम कुशावली का रहने वाला था मृतक की बाइक आरोपी यूको से टकरा गई थी जिसको लेकर आपस में मुंह भाषा हो गई थी
आधा दर्जन यूको ने गोपाल पर बर्फ तोड़ने वाले सोए से हमला कर दिया था गोपाल को घायल अवस्था में दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी वही भीड़ ने पांडू शीला रोड पर भागते हुए शानू मलिक पुत्र आस मोहम्मद निवासी गांव महादेव को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था इसी को लेकर आज ग्रामीणों ने थाना सरधना पर प्रदर्शन किया है डी.एम.व.एस.एस.पी.प्रभाकर चौधरी सरधना थाना पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से बात की ग्रामीण गिरफ्तारी की मांग करते रहे.डी.वे.एम.एस.पी. प्रभाकर चौधरी व विधायक संगीत सोम भी सरधना थाना पहुंचे.एस.एस.पी.प्रभाकर चौधरी बताया के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है मुख्य आरोपी वासु तालियांन निवासी गांव छूर की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है और जो भी आरोपी होगा उसकी सारी वारदात सीसी कैमरे मे कैद है अभियुक्तों की पहचान फुटेज से निकाली जाएगी ग्रामीणों से कल तक का समय मांगा और हत्या के अभियुक्तों कि गिरफ्तारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया..