आज दिनांक 28/9/2022 को बालिकाओं की शिक्षा के मुद्दे पर जन जागरूता एवं संवेदीकरा के लिए ब्लाक स्तरीय नारी शिक्षा-चौपाल का आयोजन
आज दिनांक 28/9/2022 को बालिकाओं की शिक्षा के मुद्दे पर जनजागरूत एवं संवेदीकरा के लिए ब्लाक रतीय नारी शिक्षा-चौपाल का आयोजन ब्लाक संसान केन्द्र भूनी के प्रागण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संकुलवार सजी विद्यालयों में अपने स्टॉल लगा, जिसमें महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर निर्मित पोस्टर ,
अर्टकाम्ट सामग्री, मिशन शक्ति, मीनामंच , जीवन कौशल शिक्षा, आत्मरक्षा परिक्षाण आदि विषयों पर किये गये कामों का प्रदर्शन किया गया । बालिका शिक्षा के मार्ग में आने वाली बाधाओं एवं उनकेनिराकरण) के मुद्दे पर विचार गोष्ठी का आयोजन एवं पॉवर एंजिल द्वारा मुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रशिक्षित बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा केकौराला का प्रदर्शन, नालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण पर आधारित फिल्मोंका भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली मानसी उसका, कनिका, निकासा , सोनम ,सातियात समरीन . पातर ऐक्ति
को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान ने की । अनिधि के रूप में बाल विकास एवंपुष्टार अधिकारी श्रीमती कोमल, शिक्षाविद डॉ कल्पना सेनेगर वयानी श्रीमती पारूल चौधरी में भी अपने विचार रखे। इन उजवसर पर समस्त परिषदीय विद्यालयों के पदनादापक , मीना मंत्र कार्यक्रम के सुगमकती,अभिभावकों व पॉवर एंजिल में पतिमा) किया | टीम ए. आर०पी० केसदस्य भी मौजूद रहे।
Phay
28/02/22