दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी बहुत जरूरी है सैयद रिहानु द्दीन कांग्रेस प्रत्याशी सरधना विधानसभा
साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना(मेरठ) ग्राम बातनोर मे कासिम उलुम मदरसे में सालाना जलसे में सैयद रिहानूद्दीन फलावदा कांग्रेस प्रत्याशी ने कहां पेड़ काटने वाली कुल्हाड़ी ना बनो दीन के साथ दुनियावी तालीम भी बहुत जरूरी है।
सभी का फर्ज है के अपने अपने बच्चों को पढ़ाना बहुत जरूरी है बिना तालीम के कोई भी अपना अच्छा बुरा नहीं सोच सकता, इसलिए दुनियावी तालीम भी बहुत जरूरी है तभी हम तरक्की कर सकते हैं और देश को आगे बढ़ा सकते हैं। बिना तालीम के हम कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने सभी से अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की है।
हाजी यासीन , ग्राम प्रधान सजाउद्दीन, पूर्व प्रधान सहबूब, अमीरुद्दीन, निजामुद्दीन, डा रहूफ, अलीमुद्दीन, मौ अली,रिज़वान अब्बासी, कल्लू मंसूरी, गुडडू कस्सार, आदि मौजूद रहे।