साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना विधानसभा क्षेत्र से ए आई एम आई एम के प्रत्याशी जीशान आलम ने कहां ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैस उद्दीन सभी समाज के लोगों की आवाज बन गए हैं जिस किसी पर भी जुल्म हुआ हो ओवैसी साहब सब की आवाज उठाते हैं , तीन तलाक पर आवाज उठाई एनसीआर बिल को संसद में पढ़कर संपूर्ण भारत में एनआरसी के खिलाफ आंदोलन ला दिया जिन्होंने करो ना बीमारी के चलते हुए 90 करोड़ का दान किया अपने हाथों से ओवैसी ही है जिन पर एक भी घोटाले का केस आज तक नहीं है जिनको संसद रतन से नवाजा गया है।
ओवैसी ही है जिन पर आज तक धोखा घड़ी का एक भी केस नहीं है ऐसी साफ छवि रखने वाला सभी मजलूमओ की आवाज उठा रहा है चाहे वह किसी भी समाज का हो जिसके साथ नाइंसाफी हुई है उसको इंसाफ दिलाना चाहते हैं ए आई एम आई एम के प्रत्याशी जीशान आलम ने कहां के सभी पार्टियों को मुसलमानों की वोट चाहिए लेकिन हमारी पार्टी से मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगे बस वोट देते रहो यही काम है तुम्हारा अब हमें सत्ता में भागीदारी चाहिए यही सोच आज के युवाओं की बन गई है ए आई एम आई एम को हर जगह से हर समाज का समर्थन मिल रहा है शिक्षा रोजगार महंगाई इस सरकार में चरम सीमा पर पहुंच गई है युवाओं को नौकरी नहीं मिली उनकी उम्र निकल गई है ए आई एम आई एम के प्रत्याशी जीशान आलम ने क्षेत्र के लोहिया समोली महलका फलावदा लावड़ आदि मे घर घर जाकर जनसंपर्क किया