मोहल्ला भटवाड़ा वासियों ने ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रीति सोम एवं भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम की पत्नी को सिक्कों से तोला
साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रीति सोम ने अपने पति एवं भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम के समर्थन में सरधना नगर के मौ० भाटवाड़ा, पंजाबी स्ट्रीट, ऊँचेपुर, बीच गलियारा, मालियान इत्यादि स्थानों में जनसम्पर्क करके भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम के समर्थन में वोट मांगे ।
मोहल्ला वासियों ने खूब अपना आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम को दिया और संगीत सोम के समर्थन में मतदान करने की बात कही तथा जनसम्पर्क के दौरान मोहल्ला भाटवाड़ा वासियों ने भाजपा प्रत्याशी की पत्नी प्रीति सोम को सिक्को से तोलकर अपना समर्थन दिया और भव्य स्वागत एवं संम्मान किया ।
मोहल्ला वासियों ने खूब अपना आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम को दिया और संगीत सोम के समर्थन में मतदान करने की बात कही तथा जनसम्पर्क के दौरान मोहल्ला भाटवाड़ा वासियों ने भाजपा प्रत्याशी की पत्नी प्रीति सोम को सिक्को से तोलकर अपना समर्थन दिया और भव्य स्वागत एवं संम्मान किया ।
बहुत स्थानों पर फूलमाला एवं शॉल उड़ाकर भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम की पत्नी प्रीति सोम का भव्य स्वागत एवं संम्मान किया । इस मौके पर भाजपा परिवार सदस्य एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रही । जिसमे बबलीपुरी, नेहा टाली, मुनमुन राणा, सौम्या जैन, पूजा सोम, कविता माहेश्वरी, अनिता शर्मा, पुष्पा त्यागी, सविता गोयल, विपिन त्यागी, राधा जैन, आकांशा जैन, बबली जैन, पल्लवी, श्रेया, ऋतिका, दीपाली, जुली, इत्यादि