समाजवादी पार्टी आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान के कार्यालय पर विपिन बढ़ाना वह नितिन कटारिया का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत
साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना बिनोली रोड समाजवादी पार्टी आर एल डी गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान के कार्यालय पर सरधना विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रभारी विपिन बढ़ाना वह नितिन कटारिया का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया और निजाम अंसारी. वह. आगा अली शा. चेयरमैन पुत्र शावेज अंसारी ने पार्टी की नीतियां बताई वे अपने अपने विचार पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने रखें।
समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष मंजूर मलिक.मिर्जा इस्माइल नेताजी.शाहिद मलिक वरिष्ठ कार्यकर्ता.राजवीर विशाल.जीशान कुरैशी.इकराम अंसारी.इरफान शाह.सभासद अफजाल मलिक.हाजी इसाक अंसारी. सभासद कल्लू सरधना देहात.नगर अध्यक्ष सलीम अंसारी. जुबेर कुरेशी सभासद सरधना देहात आदि मौजूद रहे।
और पार्टी कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाकर गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान के लिए मोहल्ला. कहांरान. बुध बाजार. बैलून सराय. सराय अफगानान. लाल कुआं. आदि मोहल्लो में जनसंपर्क कर गठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट मांगे और अतुल प्रधान को भारी मतों से जिताने की अपील की