सरधना विधानसभा से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया सैयद रिहानु द्दीन फलावदा को कार्यकर्ताओं में उत्साह व जोश
साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना कांग्रेस प्रत्याशी सैयद रिहानू द्दीन को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है रिहानू द्दीन का टिकट होते ही आते ही कार्यकर्ताओं में जोश की लहर दौड़ गई सभी कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगना शुरू कर दिया है सभी कार्यकर्ताओं ने 4....5 आदमियों की टोलियां बना कर विधानसभा क्षेत्र में अपनी अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है सैयद रिहानाू द्दीन का सरधना विधानसभा क्षेत्र की जनता से पुराना नाता है
रिहानु द्दीन के पिता स्वर्गीय सैयद जकी उद्दीन सरधना विधानसभा से 31,05, 1980 मैं सरधना विधानसभा से विधायक चुने गए थे इसलिए सरधना का हर कांग्रेस कार्यकर्ता रिहानू द्दीन जानता पहचानता है सभी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने सैयद रिहानु द्दीन को जीता कर सरधना क्षेत्र का विकास कराएंगे
फरमान नरेश दिलशाद एजाज साहिब नौशाद पिंटू मास्टर साहिब सतपाल राजू इमामुद्दीन मेहताब अलीशेर शान मोहम्मद आदि ल ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे