मेरठ बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष 49 मेरठ दक्षिण विधानसभा प्रभारी राजूद्दीन गादरे को हर जाति समाज धर्म के लोगों में प्यार और दुआएं के साथ आशीर्वाद भी मिल रहा है और जनता का कहना है कि इस बार परिवर्तन करके रहेंगे ।
राजू गादरे ने अपने वक्तव्य में लोगों से आह्वान किया कि राजनीति नहीं परिवर्तन समाज में अहम है क्योंकि आज समाज देश उत्तर प्रदेश की व्यवस्था ऐतिहासिक तरीके से वर्तमान सरकार ने और कुछ षड्यंत्र कार्यों ने धूमिल करने का काम किया है और बहुजन मुक्ति पार्टी हरगिज़ नहीं होने देगी जनता को विश्वास देने के लिए हम ₹100 के स्टांप पेपर पर अपने वादे लिख कर के देते हैं कि लोकतंत्र बचाना है किसान मजदूर मजलूम परेशान हाल ओके महिलाओं के साथ जो अन्याय अत्याचार हो रहे हैं इससे हमें बचाना है जिससे हमारा देश हमारा समाज हमारा मजहब हमारा संविधान सुदृढ़ हो सके और बच सके इसमें ही हम जनता की भलाई है समता समानता बंधुता और न्याय पर आधारित समाज और राष्ट्र का निर्माण करने में हमारा साथ सहयोग दें जनता में आज हमें जो प्यार मिल रहा है मैं उसका शुक्रगुजार हूं और हमेशा मरते दम तक जनता के लिए काम करता रहूंगा और लोकतंत्र की रक्षा के लिए चाहे मुझे जान गवानी पड़े तो मैं हमेशा तत्पर हूं। हुसैन अहमद कमरुद्दीन शिव का तिल्ला नदीम मौहम्मद मुस्तफा सैफी चौधरी इस्तियाक मेरठ जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मोर्चा रामशरण गौतम शादाब कुरेशी डा आबिद सैफी मोहम्मद शोएब निलेश बौद्ध अमन रियाजुद्दीन सैफी ओमबीर सिह मोहम्मद दिलशाद नईमुद्दीन सैफी अम्मा सद्दीकन सैफी करूणा जाटव आदि ने दुआओ के साथ आशीर्वाद भी दिया।