सरधना विधानसभा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से हैट्रिक बनाएंगे विधायक संगीत सोम सभी समाज का समर्थन और प्यार मुझे मिल रहा है
साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले विधायक संगीत सोम तीसरी बार भी सरधना विधानसभा की सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए हैं। विधायक संगीत सोम 2012 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए थे। संगीत सोम ने आरएलडी उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी को पराजित कर सरधना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक चुने गए थे।
तीसरे नंबर पर समाजवादी के उम्मीदवार अतुल प्रधान रहे थे। 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने विधायक संगीत सोम को फिर दोबारा प्रत्याशी बनाया गया और विधायक संगीत सोम दूसरी बार भी विधायक चुने गए इस बार भी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अतुल प्रधान को दूसरे नंबर पर छोड़कर विजय हुए तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार इमरान कुरेशी रहे थे। विधायक संगीत सोम को तीसरी बार भी सरधना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है विधायक संगीत सोम कहते हैं मैं सभी समाज का विधायक हू लेकिन गलत काम के लिए मैं किसी का भी साथ नहीं दूंगा हम एक परिवार के सदस्य है और एक परिवार की तरह ही रहेंगे विधायक संगीत सोम को सभी जातियों का जोरदार समर्थन मिल रहा है क्योंकि संगीत सोम का भाईचारा बोलता है। संगीत सोम के पास में जो भी गया है किसी काम के लिए भी उसका काम बोलता है विकास किया है विकास करेंगे।