राजूद्दीन गादरे बहुजन मुक्ति पार्टी के 49 मेरठ दक्षिण प्रत्याशी मनोनीत होते ही लोगों की दुआओ के साथ बधाइयाँ*
*राजूद्दीन गादरे बहुजन मुक्ति पार्टी के 49 मेरठ दक्षिण प्रत्याशी मनोनीत होते ही लोगों की दुआओ के साथ बधाइयाँ* मेरठ;- राजूद्दीन गादरे बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष को मेरठ दक्षिण विधानसभा का टिकट की घोषणा होते ही लोगों ने दुआएं और बधाइयां दी।
बहुजन मुक्ति पार्टी के क्रांतिकारी युवा नेता राजूद्दीन गादरे का बहुजन मुक्ति पार्टी से मेरठ 49 दक्षिण विधानसभा का प्रत्याशी मनोनीत होते ही लोगों ने जोर शोर से हर समाज हर वर्ग के लोगों ने दुआएं और बधाइयां दी। लोगों से बहुजन मुक्ति पार्टी के राजू गादरे ने कहां की मैं आज तक किसान मजदूर मजलूम परेशान हालो के बीच पला बढ़ा हूं मैं भी पिछडे समाज की बढ़ई जाति गरीब परिवार से हूं मेरे कोई सगा भाई और बाप नहीं तो मेरे सगे भाई और बाप आप ही लोग हो मुझे अपने लिए नहीं समाज के लिए कुछ कर दिखाना है। जो आज तक व्यवस्था खराब हो रही है उसको दुरुस्त करने के लिए चाहे मुझे अपना खून देना पड़े तो मैं हमेशा सभी के साथ हूं। मोहम्मद कासिम अंसारी शादाब कुरेशी शहंशाह आलम शेख सिराजुद्दीन सैफी कुलविंदर चौधरी मोहम्मद आजम अरुण कुमार जाटव मोहम्मद वेस ओमवीर सिंह प्रजापति कल्याण सैनी मुकेश कुमार शाह आलम सेठ जितेंद्र राजपूत आदि ने स्वागत किया और दुआओं के साथ बधाइयां दी और कहा कि हम समस्त समाज से आपके साथ हैं तन मन धन से जो भी हमारी जरूरत होगी हम आपका सहयोग बराबर करेंगे।