साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) मोहल्ला कुमारन में पुलिया नीचे होने के कारण पानी भर जाता है जिससे यहां लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खासतौर से जुम्मे के दिन जब लोग जुमे की नमाज के लिए जाते हैं तो कपड़े खराब होने का खतरा बना रहता है।
इस बारे में लोगों का कहना है कि हमने क्षेत्र के सभासद और चेयरमैन पुत्र शावेज अंसारी / चेयरमैन सरधना को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इलाके के रहने वाले साकिब अंसारी और हाफिज नदीम कहते हैं कि हमने इस समस्या के बारे में सरधना नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पुत्र को फोटो भेजे थे।इसके लिए कहा लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकला है। इसके अलावा मोहसिन अंसारी वाली गली जर्रार अहमद कबाड़ी वाली गली में भी पानी भरा रहता है छोटे-छोटे बच्चे पैर फिसल कर पानी में गिर जाते हैं ऐसी समस्या को तुरंत हल किया जाना चाहिए। यह समस्या पुलिया नीची होनेे के कारण तो है ही साथ ही सफाई व्यवस्था ठीक न होने के कारण समस्या बनी रहती है।