मयराज फातिमा की रिपोर्ट
कस्बा हर्रा के स्टार पब्लिक स्कूल में ए आई एम आई एम के नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता कारी मोहम्मद आरिफ साहब ने की और सभी वक्ताओं ने अपनी बात रखी 18 तारीख में मेरठ की रैली को सफल बनाने का आह्वान किया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को चलने को कहा इस सभा में ब्लॉक अध्यक्ष शौकीन साहब और हर्रा नगर अध्यक्ष मेहराज साहब मास्टर मुजम्मिल साहब मौलाना नाजिम साहब सिकंदर चौधरी साहब समद चौधरी साहब शाहिर चौधरी साहब और इब्राहिम चौधरी साहब आरिफ भाई आदि लोग मौजूद रहे इस सभा में लोगों को सदस्य ग्रहण कराई और हर्रा के अंदर जनाधार बढ़ाने का संकल्प किया।