मवाना:- बहुजन मुक्ति पार्टी के मोहम्मद नदीम सैफी को मवाना नगर सचिव के पद पर मनोनीत।
बहुजन मुक्ति पार्टी के मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे के निर्देशानुसार मेरठ मंडल महासचिव मोहम्मद कारी इरफान ने जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह शहर याब संजय कुमार खजान सिंह के आह्वान पर मोहम्मद नदीम सैफी को मवाना नगर सचिव के पद पर मनोनीत किया आस मोहम्मद हाजी मोहम्मद लेख सरोज कुमार अमित बढ़ाना ओमवीर सिंह मेहताब हकीम अनुसार हकीम सलमान मोहम्मद शाहिद मुन्ना मोंटी मनीष कुमार आदि ने बधाई दी।