सरधना नगर पालिका परिषद के सभागार में आज सेबी की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें काफी लोगों ने भाग लिया। प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड( सेबी) संस्था निवेशकों के धन की रक्षा करती है ।सेबी के मुख्य प्रशिक्षण अमरिंदर कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रख्यात पत्रकार शौकीन अहमद बेताब ने भी उपस्थित कर्मचारियों को निवेश के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद कर्मचारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरधना नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि शावेज अंसारी ने की एवं कर्मचारियों को निवेश के बारे में प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में डॉक्टर हाशिम मलिक, शाहीन ,साजिद मलिक ,मोमिन अली, बृजपाल,अमित पार्चा, एवं सद्दाम अंसारी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के उपरांत सभी कर्मचारियों को जलपान कराया गया गया।