*राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी टीम के साथ तिरंगा यात्रा लेकर आर डी गादरे से मेरठ में मिले*
मेरठ:- राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन भारत रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक वीर शहीदों में किसान शहीदों के सम्मान में तिरंगा क्रांति संदेश यात्रा अभियान लेकर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे से मुलाकात की।
किसानों की समस्या को लेकर आर डी गादरे के आवास पर लंबी बातचीत के दौरान तय किया गया कि भारतीय संविधान बचाने के लिए लोकतंत्र की आजादी एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी मूल निवासियों के हक अधिकार की लड़ाई साथ मिलकर के लड़नी होगी अन्यथा कुछ षड्यंत्रकारी देशद्रोही हिंदू मुस्लिम की लड़ाई को पनपा कर लोगों को आपस में ही मरवा कर अपना राज कायम करना चाहते हैं जबकि वह समाज विदेशी है और उन्हें भारतीयों से कोई लेना-देना नहीं केवल लूट खसोट का मंसूबा रखकर राजतंत्र में हिस्सेदारी बना कर रखे हुए हैं। लूट खसोट के सिवा उनके मंसूबे कुछ नहीं है। देश को बेच कर खोखला कर दिया गया है। उन ताकतों को हराने के लिए मूल निवासियों को इकट्ठा एक प्लेटफार्म पर आना होगा तभी कुछ संभव है। फ्लोरेंस इंटरनेशनल ऐकेडमी संस्था पक/प्रबंधक आर डी गादरे ने देशभर में चौधरी गुरबीर सिंह मथुरा राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के नेशनल एडवाइजर, राजकुमार सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबेदार मेजर जयप्रकाश को भी तिरंगा यात्रा और किसानों गरीबों की मजदूरों की आवाज उठाने के लिए अवार्ड ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया। बहुजन मुक्ति पार्टी का साथ सहयोग देने का भी आह्वान किया क्योंकि बहुतजनों की एकमात्र बहुजन मुक्ति पार्टी ही एक विकल्प आज समाज में है अन्यथा सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे दिखाई दे रहे हैं। जनता से आह्वान किया गया कि 6 जनवरी को मेरठ मंडल की जो राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा की रैली हो रही है, उसमें साथ सहयोग सभी मिलकर दें।