सेवा भारती सरधना द्वारा मौहल्ला महाराणा प्रताप नगर सरधना स्थित माता मंदिर म तुलसी पूजन दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास और उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें भजन कीर्तन, पूजन, प्रवचन, आरती का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अम्बुज प्रकाश गोयल ने तुलसी जी तथा माता के मंदिर में धूप-दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अजय विश्वकर्मा ने तुलसी जी को चुनरी ओढ़ाकर नमन किया। क्षेत्र के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति से भजन कीर्तन कर सबको भक्तिरस में डुबोया।अम्बुज प्रकाश गोयल ने कहा कि तुलसी जी में अपार औषधीय गुण भरे हुए हैं।खान्सी, ज़ुकाम, बुखार, आदि रोगों में तुलसी जी रामबाण औषधि है। इसलिए प्राचीन काल से ही तुलसी जी का प्रयोग कर चरणामृत बनाकर गृहण किया जाता है। भगवान श्री कृष्ण के भोजन में तुलसी जी अनिवार्य रूप से शामिल होती रही है।अजय विश्वकर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता में तुलसी जी का विशेष महत्व है। जिस घर में तुलसी जी होती है वहां रोग प्रवेश नहीं कर सकते हैं। वहां देवी-देवताओं का आशीर्वाद बरसता है। अतः हमें तुलसी जी को अपने घरों में अवश्य लगाना चाहिए और अपने भोजन में प्रयोग करना चाहिए। आरती और भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजपाल शर्मा और संचालन जितेंद्र विश्वकर्मा ने किया। जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा,सहजिलाअध्यक्ष सुदेश कुमार, मनोज कुमार,, कैलाश चन्द, सन्नी विश्वकर्मा, शिवांश विश्वकर्मा,रानू शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, पोयम चन्देल, जागृति, सीमा, ब्रह्म वती,अतरकली,सुधा गुप्ता, रीता शर्मा,पिन्की, कश्मीरी, प्रमोद शर्मा, आदि सैकड़ों महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।वन्श गुर्जर और कृष्णा का विशेष सहयोग रहा।