*मेरठ:- धर्म के नाम पर जाति के नाम पर समाज में कुछ खुदगर्ज बन रहे धर्म समाज जाति के ठेकेदारों की वजह से हो रही है समाज को हानि कर रहे हैं गुमराह।
बहुजन मुक्ति पार्टी के मेरठ दक्षिण प्रभारी आर डी गादरे ने नुक्कड़ सभा में लोगों को जागृत करते हुए कहा कि आज 74 सालों से हमारा देश आजाद होते हुए भी आजाद नहीं है? क्योंकि समाज मे जनता को गुमराह करने वालों की कमी नहीं है। जाति के नाम पर धर्म के नाम पर समाज के नाम पर जनता को बेचा जाता है। इन षडयंत्र कारिर्यों के कारण ही हमारे समाज को बहुत भारी हानि होती है। जो 5 साल तक शोषण का शिकार होकर चुकानी पड़ती है। बिरयानी और दारू के लालच देकर फंसाया जाता है तो कुछ षड्यंत्रकारी मीडिया, विधायिका, कार्यपालिका , न्यायपालिका जैसे चारों स्तंभों पर कब्जा किए हुए हैं। लोगों को गुमराह करते है ऐसे ही समाज में चुनाव के आते ही कुछ मलाई खाने वाले ठेकेदारों समाज के जिम्मेवार बनने वालों की लाटरी लगाने के लिए फिर दोबारा से गुमराह करने के लिए बैठक के करने लगे हैं। जो जनता को सही मायनों में प्रतिनिधि सांसद या विधायक मिलना चाहिए इन षड्यंत्र कारिर्यों के कारण समाज को अच्छा नेतृत्व करने वाला नहीं मिल पाता है। क्योंकि वह समाज के ठेकेदार बनकर जातियों के ठेकेदार बन कर टुकड़े-टुकड़े लोगों में बेचने का काम करते हैं। ऐसे लोगों से चौकन्ना रहने की बहुत सख्त जरूरत है। आज महंगाई ,बेरोजगारी,शिक्षा में जबरदस्त उबाल आ गया है और लोग भूखों मरने की कगार पर हैं लेकिन आज भी जनता को सही व्यक्ति नेतृत्व नहीं मिलना देना चाहते। जो षड्यंत्रकारी वर्तमान सरकार में लालच में कुछ लड्डू बने हुए हैं ऐसे ही बीजेपी आए या कांग्रेस आए या इनकेअलावा कोई भी और सहयोगी संगठन आए वह सब एक ही है ना। विचारधारा ना देश में व्यवस्थित करने का कोई कारण बन पाता है। मेरठ दक्षिण विधान सभा मे गाव हो या वार्ड मजलूम - मजदूर मलिन बस्तियों मे कोई कार्य नहीं हो पाया जबकि सांसद विधायक मेयर पार्षद आदि समाज सेवक भी मौजूद हैं। इसीलिए आज बहुजन मुक्ति पार्टी राजनीति ही नहीं व्यवस्था परिवर्तन करने का काम करने के संकल्प के साथ ₹100 के स्टांप पेपर पर लिखित में देकर अपने प्रतिनिधि उतारने का काम करती है। ऐसा जो कोई राजनीतिक दल नहीं करेगा क्योंकि उन्होंने समाज को धोखा देना है आज हमें जागृत होने की जरूरत है और सही दिशा लेने के लिए एक मंच पर आने की जरूरत है। जनता जागरूक करने के दौरान पार्टी मेरठ मंडल महासचिव कारी मोहम्मद इरफान जिया लाल विश्वकर्मा को जिला जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह संजय कुमार वीरेन्द्र सिंह यादव जाकिर सैफी देवेन्द्र कुमार मेरठ महानगर प्रभारी खुर्शीद आलम , मनोज कुमार, आसिफ लुकमान,मनीष बाल्मीकि,
अनिल आदि मौजूद रहे।
अनिल आदि मौजूद रहे।