प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व विधानसभा क्षेत्र दीपावली जैसे दीपक जलाकर खुशी मनाएगा- विधायक संगीत सोम
साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना लगभग 10 लाख दीपो से जगमग होगी सरधना विधानसभा -प्रधानमंत्री द्वारा सरधना विधानसभा क्षेत्र के सलावा में होने जा रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्व विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता हेतु सरधना विधायक संगीत सोम गांव - गांव जबरदस्त में जनसंपर्क कर रहे है। जिसमे गांववासियों में एक अनोखा उत्साह एवं प्रधानमंत्री को देखने एवं सुनने का जुनून दिखाई दे रहा है ।
बच्चे, युवा, बुजुर्ग और मातृशक्ति सभी प्रधानमंत्री के दर्शन पाने को उत्सुक है । हर गांव में ग्रामवासियों ने विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया तथा बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की बात कही । इसी क्रम में बड़कली, मोहनीपुर, भरोटा, जीतपुर, दादरी, कैली, पोहल्ली, बटजेवरा, पावलीखास, जेवरी, खुर्द, इत्यादि गांव में जनसंपर्क किया ।भारत: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 02 जनवरी 2022 के आगमन से पूर्व 01 जनवरी 2022 को रात 08 बजे सम्पूर्ण सरधना विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक गांव दीप जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाकर खुशी मनाएंगे । जिसमे विधायक संगीत सोम 10 लाख दीपक का लक्ष्य है, इसी क्रम में विधायक संगीत सोम विधानसभा के प्रत्येक गांव एवं प्रत्येक शहर में दीपक पहुंचाएं जाएंगे ।