साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरूरपुर।शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा ने सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के गांव व बपारसी में जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान वसीम राजा के साथ युवाओं का जोश और समर्थन देखने लायक था जिस तरीके से कम समय में वसीम राजा ने युवाओं में अपनी पैठ बनाई उससे अंदाजा यहीं लगाया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा लोकदल के प्रत्याशी के रूप में वासिम राजा मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है
लोगों का कहना है कि वसीम राजा इतने कम समय में अपनी पहचान बनाए हैं और हमेशा क्षेत्र की जनता के दुख सुख में बढ़कर चढकर हिस्सा ले रहे हैं उन्हें ऐसे ही नेता की आवश्यकता है जो जमीन पर रहकर कार्य करें और जनता से अपना जुड़ाव बनाएं शुक्रवार को जैसे ही वसीम राजा सिवाल खास विधानसभा के गांव बपारसी में पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उनकी बातों को सुना वसीम राजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बदलाव का दौर है सपा और लोकदल मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बना रहे हैं जिस तरीके से भाजपा सरकार ने आम जनता को परेशान किया है उससे जनता त्रस्त है कितने हमारे किसान भाई किसी कानून का विरोध करते करते शहीद हो गए लेकिन भाजपा 1 मिनट भी इस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं ।आखिर में हार कर इन्हें बिल को वापस लेना पड़ा यही कारण है इन्हें अपनी हार का डर सता रहा था इसलिए इन्होंने कृषि कानून को भी वापस लिया किसान और जनता चुनाव का इंतजार कर रही हैं चुनाव आते ही वह इन्हें जवाब अपनी वोट से देंगी क्योंकि आप देख सकते हैं कि किस तरीके से लोकदल और समाजवादी पार्टी की संयुक्त रैलियों में अपने खर्चे पर अपने नेताओं को सुनने जनता आ रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री की रैलियों में दूसरे जिलों से महिलाओं को बुलाया जा रहा है लेकिन फिर भी कुर्सियां खाली रह जाती है। इसलिए वह उनसे आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुटता की अपील करने आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि सभी लोग एकजुट रहेंगे। इस मौके पर हाजी मांगते,दिलशाद,अकबर, अली हसन,रफीक मलिक, शाहनवाज,समीम,दिलशाद, अख्तर,शादाब,नदीम, सब्बीर,आदि ग्रामीण मौजूद रहे