साबिर सलमानी की रिपोर्ट
मेरठ (सरधना) 23/12/2021आज संयुक्त व्यापार मंडल युवा के पदाधिकारियों की एक विशेष मिटिगं का आयोजन किया गया जिसमें व्यापार मंडल युवा के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
मीटिंग में कार्यकरी अध्यक्ष शाहवेज़ अंसारी एवं मुकेश मित्तल ने संयुक्त रूप से *महामंत्री पद के लिए राशिद कुरैशी* के नाम का प्रस्ताव रखा जिसपर संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ध्वनिमत से समर्थन किया। संगठन के अध्यक्ष जावेद अली ने औपचारिक घोषणा कर राशिद कुरैशी को संयुक्त व्यापार मंडल युवा का महामंत्री नियुक्त किया। सभी सदस्यों ने नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। राशिद कुरैशी ने भी सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया, साथ ही संगठन के सिद्धांतों पर चलते हुए कार्य करने का भरोसा दिलाया। सभी सदस्यों से प्रत्येक कार्य में साथ देने और सदस्य जोड़ने का भी आग्रह किया जिससे संयुक्त व्यापार मंडल युवा को मजबूती मिल सके।
इस अवसर पर संरक्षक पूर्व सभासद नसरूद्दीन मलिक, डॉ शाकिर हसन, मुकेश गर्ग, जावेद अली, दिलशाद अंसारी, मुकेश मित्तल, शाहवेज अंसारी, शाकिर कुरैशी, जाकिर हसन, शाहिद सलमानी, सोहेल खान, रिहान आलम आदि सदस्य मुख्य रूप से शामिल रहे।
राशिद कुरैशी की नियुक्ति पर सर्व श्री धनपाल जैन , नीरज गुप्ता, संदीप माहेश्वरी, हाजी तहसीन कुरैशी, मौ समर, शबी खान, राहुल, मौबीन, अंकुश, इमरान, नईमु, आरिफ, सुनील, शहज़ाद, सुहेल, सरफराज़, शाहिद मलिक, नौशाद, संदीप आदि ने हर्ष व्यक्त किया।