मवाना:-अहमद हसन बहोडपुर निवासी को हस्तिनापुर विधान सभा अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने बहोडपुर निवासी अहमद हसन की लगनशीलता और समाज के प्रति सेवा भाव को देखते हुए हस्तिनापुर विधान सभा अध्यक्ष पद पर भारतीय संविधान और मूल निवासियों को समानता का हक अधिकार दिलाने के लिए शपथ दिलाई।
मोहम्मद हसन, हसीन अहमद, सईद अहमद मुकेश गूजर, अफजाल सैफी, फिरोज खान, मुस्तफा, ओमकरन, महेन्द्र प्रजापति, बीरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ एस पी सिंह, मेहरबान, मेहराब आदि ने मुबारकबाद दी।