साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना(मेरठ) सिवालखास विधानसभा के गांव पांचली बुजुर्ग में सपा के पूर्व राज्य मंत्री ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता की। उन्होंने बताया कि वे 22 दिसम्बर को यूपी मांगे अखिलेश पैदल यात्रा करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा मुजफ्फरनगर के बुढाना से शुरू होकर लखनऊ पहुंचेगी। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर बांटने की राजनिति कर रही है। जिसका जवाब जनता विधानसभा चुनाव में देगी।
विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसे लेकर मंगलवार को सपा के पूर्व राज्य मंत्री फारूख हसन ने पांचली स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वे मुजफ्फरनगर के बुढाना से 22 दिसम्बर को यूपी मांगें अखिलेश पैदल यात्रा का शुभारंभ करेगें। जिसका समापन लखनऊ पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेगें।इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जो विकास कार्य हुए थे, उन्हें भाजपा सरकार ने खंडहर मेंं बदल दिया है।जिसमें जसड स्थित पॉलीटैक्निक कॉलेज आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में जहां भाजपा के लोगों ने दहशत फैलाई तो सपा कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर पहुंच कर लोगों की मदद करने का काम किया है। बता दें कि इससे पूर्व में वर्ष 2013 में पूर्व राज्य मंत्री लखनऊ तक पैदल यात्रा लेकर जा चुके हैं।