साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) समीर पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शकील उम्र लगभग 25 वर्ष डेरी पर दूध निकालने का कार्य करता है जो रोज की भांति दिनांक 12.12. 2021. समय करीब सुबह 3:00 बजे दूध निकालने के लिए हाजी नसीम पुत्र हाजी फिक्का की डेरी स्थित नंगला रोड सरधना पर चला गया।
उसके बाद मोहम्मद समीर को दूसरी जगह शहजाद की डेरी स्थित कालंद रोड बिजली घर के पास सरधना पर भी जाना था उसके बाद से मोहम्मद समीर घर नहीं लौटा समीर के चाचा जमील अहमद अपने भतीजे को काफी तलाश किया परंतु उसका कोई पता नहीं चला है समीर के चाचा मोहम्मद जमील ने अपनी सभी रिश्तेदारी में भी तलाश किया है लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला है प्रार्थी जमील अहमद पुत्र सलीमुद्दीन निवासी किला खेवiन सरधना ने थाना प्रभारी सरधना से अपने भतीजे मोहम्मद समीर की गुमशुदगी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।
हुलिया. कद लगभग 5 फीट 5 इंच रंग गोरा काली लाल सफेद जैकेट हल्के रंग की जींस चप्पल पहने हुए हैं