Report By : Sabir salmani
सरधना(मेरठ)सरधना नवीन मंडी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट एसपीएल फाइनल मुकाबला कमेला बुल्स और सरधना ब्लास्टर के बीच खेला गया। जिसमें कमेला बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैंसला करते हुए। निर्धारित 20 ओवरों में 194 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में सरधना ब्लास्टर ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 180 रन बना सकी।कमेला बुल्स ने 16 रनों से मैच को अपने नाम किया। जिसमें नोनित ने 103 रन बनाए। जिसके लिए नोनित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अतुल प्रधान ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 51 हज़ार रु देकर सम्मानित किया। वहीं उप विजेता टीम को खतौली चेयरमैन क़ाज़ी नबील जमील व निज़ाम अंसारी सरधना चेयरमैन पति ने 31 हज़ार का इनाम दीया।
मैन ऑफ दा लीग शरद त्यागी व आगा अलीशाह ने फाइमुल हक को ट्राफी व 5100 रु दिए, बेस्ट बैट्समैन दानिश गुर्जर, बेस्ट बॉलर सुमित, बेस्ट विकेट कीपर रबाडा, बेस्ट फील्डर अरबाज, को आए हुए अतिथियों डाक्टर महेश सोम, डाक्टर बंगाली, इरफ़ान जावेद सिद्दीकी, मंज़ूर मलिक, कासिम अंसारी, सलीम अंसारी, तय्यब, अतीक मेंबर, जाहिद मेंबर, तासीर ठेकेदार, आदि लोगो ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। संचालन दीपक शर्मा ने किया वही, कमेंट्री सलीम अंसारी ने की। साथ ही सभी ऑनर व लीग में सहयोग कराने वाले लोगो को भी आयोजक कमेटी ने सम्मनित कर भविष्य में और बेहतर करने की बात की।
मौके पर आयोजक कमेटी से बांके पावर, शाहवेज़ अंसारी चेयरमैन, फरमान अंसारी, पीयूष त्यागी, रिहान आलम, खलीक अंसारी, का इमरान ठाकुर, शाकिर कुरैशी, मुन्ना सभासद,शकील, बंटी सभासद,व आदि लोग उपस्थित रहे।