ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मेरठ में 18 दिसंबर को होने वाली वंचित शोषित समाज रैली को कामयाब बनाने की अपील
सरधना (मेरठ) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की अट्ठारह दिसंबर 2021 को मेरठ में होने वाली रैली के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है आज इसी सिलसिले में सरधना विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अशरफ राणा के निवास स्थान पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से यह तय पाया की सरधना विधानसभा क्षेत्र और सरधना नगर से भारी तादाद में लोगों को बसों में भरकर ले जाया जाएगा।
लोगों से अपील की गई है कि मेरठ में होने वाले शोषित, वंचित समाज रैली में लोग भारी तादाद में पहुंचकर बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के विचारों को सुनें और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन में जुड़ कर सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मुस्लिम समाज को तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों ने आज तक बेवकूफ बनाने के अलावा कुछ नहीं दिया है 2022 के उत्तर प्रदेश के चुनाव में मुस्लिम समाज किसी के बहकावे में नहीं आएगा और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशियों को भारी मात्रा में जीता कर विधानसभा में पहुंचाने का काम करेगा इस मौके पर जिला मुख्य महासचिव सय्याद राणा, जिला सचिव वली युरर्हमान, जिला सचिव हाजी शमशाद मलिक, जिला संयुक्त सचिव हाजी मुन्ना, सरधना नगर अध्यक्ष शौकीन अहमद बेताब,खालिद मलिक,सलमान अलीआदि मौजूद रहे।